Source :- LIVE HINDUSTAN
yes bank share price: सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी हिस्सेदारी का 13.19 प्रतिशत हिस्सा जापान की फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को बेचने का फैसला किया है।
Yes Bank Share Price: सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी हिस्सेदारी का 13.19 पर्सेंट हिस्सा जापान की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन को बेचने का फैसला किया है। एसबीआई की टॉप कमेटी ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में 413 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है, जो कि यस बैंक के टोटल शेयर का करीब 13.19 पर्सेंट है। एसबीआई की तरफ से यह बिक्री 21.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की जाएगी। इस ट्रांजैक्शन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 8889 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें, पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यस बैंक का टेकओवर करना चाहता है। माना जा रहा है कि एसबीआई की हिस्सेदारी उसी प्रक्रिया का पहला चरण है।
20 प्रतिशत हिस्सा खरीद रहा है सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन
एसबीआई के 13.19 प्रतिशत के अलावा सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन अन्य बैंकों की हिस्सेदारी में से 6.81 प्रतिशत हिस्सा भी खरीद रहा है। इस लिस्ट में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है। ये प्राइवेट बैंक भी शेयरों की बिक्री कर रहे हैं।
कई प्राइवेट बैंकों का है यस बैंक में निवेश
मार्च तिमाही के अंत तक यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुल हिस्सेदारी 24 प्रतिशत थी। एचडीएफसी बैंक के पास 2.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के पास 2.39 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के पास 1.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के पास 1.01 प्रतिशत और एलआईसी के पास 3.98 प्रतिशत हिस्सा था।
SBI ने 5 साल पहले यस बैंक को मुश्किलों से निकाला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद एसबीआई की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने साल 2020 में 49 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया था, जिसके लिए इस कंसोर्शियम ने 7250 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बता दें कि एसबीआई को यस बैंक के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी हुए थे।
एसबीआई के अलावा फेडरल बैंक की तरफ से भी शेयरों की बिक्री की जा रही है। यस बैंक में फेडरल बैंक 0.5 प्रतिशत हिस्सा बेच रहा है। यस बैंक यह बिक्री 21.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब करेगा। इस बिक्री की कुल वैल्यू 357.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। बता दें, फेडरल बैंक की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम की है। जिसकी वजह से उनका नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं है।
शुक्रवार को 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ा यस बैंक के शेयरों का भाव
बीएसई में आज यानी शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 17.76 रुपये के लेवल पर बीएसई में ओपन हुए थे। इसके बाद दिन में यह स्टॉक 11.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.36 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 9.77 प्रतिशत की तेजी के बाद 20 रुपये के लेवल पर था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN