Source :- LIVE HINDUSTAN
Share Market Live Updates 13 May: 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स में 933 अंक यानी 1.13 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स 81,496 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 241 अंक नीचे 24682 पर आ गया है।
9:30 AM Share Market Live Updates 13 May: सेंसेक्स में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। इस 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स में 933 अंक यानी 1.13 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स 81,496 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 241 अंक नीचे 24682 पर आ गया है।
9:25 AM Share Market Live Updates 13 May: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी के ट्रैक से उतर गई है। सेंसेक्स 81,932 तक आ गया था। अंब 512 अंक नीचे 81917 पर है। निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 144 अंकों के नुकसान के साथ 24780 पर आ गया है।
9:20 AM Share Market Live Updates 13 May: खराब शुरुआत के बाद शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर कभी लौट रहा है तो कभी उतर जा रहा है। सेंसेक्स 82572 पर पहुंचने के बाद 22 अंक नीचे 82407 पर है। निफ्टी भी 56 अंकों के नुकसान के साथ 24872 पर है। शुरुआती कारोबार में ही एनएसई पर 51 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। 25 52 हफ्ते के हाई पर हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 13 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही। एक दिन पहले बंपर उछाल के साथ बंद हुआ बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज मंगलवार को लाल निशान पर खुला। यही हाल एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का भी रहा। सेंसेक्स 180 अंकों के नुकसान के साथ 82249 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 60 अंकों की कमजोरी के साथ 24864 के लेवल से की।
Share Market Live Updates 13 May: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के पिछले सत्र में तेज रैली के बाद मंगलवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। आज मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। हालांकि, अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बीच ग्लोबल मार्केट में तेजी और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर आशावाद से बाजार में सकारात्मक धारणा को समर्थन मिल सकता है।
एशियाई बाजारों में तेजी रही जबकि, अमेरिकी शेयर बाजार ने एसएंडपी 500, नैस्डैक और डॉऊ जोन्स के साथ रातोंरात छलांग लगाई। वहीं, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में एक शानदार रैली देखी गई। सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत बढ़कर 82,429.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 24,924.70 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के संकेत
एशियन मार्केट
अमेरिका-चीन ट्रेड समझौते के बाद वॉल स्ट्रीट में रातोंरात तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 2.17 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.13 प्रतिशत और कोस्डैक 1.01 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,915 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 128 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देती है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 मार्च की शुरुआत के बाद से अपने उच्चतम स्तर को टच किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,160.72 अंक या 2.81 प्रतिशत उछलकर 42,410.10 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 184.28 अंक या 3.26 प्रतिशत बढ़कर 5,844.19 पर समाप्त हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 779.43 पॉइंट्स या 4.35 प्रतिशत की बंपर उछाल दर्ज की और 18,708.34 पर बंद होने में कामयाब रहा।
दिग्गज कंपनियों के शेयरों का हाल
एप्पल शेयर की कीमत में 6.3 प्रतिशत, अमेजन के शेयरों में 8.07 प्रतिशत, एनवीडिया स्टॉक की कीमत में 5.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक में 2.4 प्रतिशत और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 5.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। टेस्ला के शेयर की कीमत में 6.75 प्रतिशत और NRG एनर्जी के शेयरों में 26.2 प्रतिशत की तेजी आई।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN