Source :- LIVE HINDUSTAN

9:15 AM Share Market Live Updates 16 January: हिंडनबर्ग बंद होने की खबर के बाद शेयर मार्केट की बंपर शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 595 अंकों की उछाल के साथ 77319 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 228 अंकों के फायदे के साथ 23441 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने और इजरायल-हमास में युद्ध विराम की खबरों के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बंपर बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार अमेरिकी मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 37.15 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.61 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.23 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.16 प्रतिशत और कोस्डैक इंडेक्स 1.65 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,406 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 140 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए बंपर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 703.27 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 43,221.55 पर पहुंच गया। जबकि, एसएंडपी 500 107.00 अंक या 1.83 प्रतिशत बढ़कर 5,949.91 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 466.84 अंक या 2.45 प्रतिशत उछलकर 19,511.23 पर बंद हुआ।

हिंडनबर्ग ने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग कर दिया, जो अडानी समूह के शेयरों की बिकवाली के पीछे शॉर्ट-सेलर है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने एक नोट में कहा, “जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ साझा किया है, मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:हिंडनबर्ग के बंद होने से आज फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप के शेयर

इजरायल-हमास युद्धविराम

इजरायलऔर हमास ने 15 महीने के विनाशकारी गाजा युद्ध को अस्थायी रूप से रोकते हुए संघर्ष विराम समझौते पर सहमति व्यक्त की। कतर में मध्यस्थों ने संकेत दिया कि यह डील हमास द्वारा चरणों में आयोजित दर्जनों बंधकों की रिहाई और इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का वादा करता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN