Source :- NEWS18
Last Updated:May 05, 2025, 22:48 IST
Sitare zameen par: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रीचुअल सीक्वल है, जिसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख होंगी. साथ ही फिल्म में 10 ऐसे कलाकार नजर आने वाले हैं जिन्हें आपने पहले कभी पर्दे पर नही…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सितारे जमीन पर का नया पोस्टर जारी
- मेकर्स ने बताई ट्रेलर रिलीज की तारीख
- अगले माह सिनेमाघरों में आएगी आमिर की फिल्म
नई दिल्लीः आमिर खान पिछले कई दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में बिजी हैं जिसका उनके फैंस बेसब्सी से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बारे में अपडेट दिया है जिससे उनके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद, फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जो एक दिल को छू लेने वाली और जीवंत कहानी की झलक पेश करता है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का भी खुलासा किया है.
बड़े बजट में बनाई जा रही सितारे जमीन पर फिल्म
तारे जमीन पर है फिल्म साल 2007 की हिट ‘तारे जमीन पर’ (sitare zameen par) का सीक्वल है. आमिर खान की पहली फिल्म को हर तबके ने पसंद किया था और अब सितारे जमीन पर ने भी सिनेमा प्रेमियों के बीच काफ़ी चर्चा बटोरी है. इसी बीच आमिर के साथ दस नए चेहरों वाले पहले पोस्टर ने काफी दिलचस्पी जगाई है. फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज किया जाना है और दर्शक उस पल का काफी इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को 374 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, अब देखना ये होगा कि लाल सिंह चड्ढा की भरपाई आमिर इससे कर पाते हैं या नहीं. वहीं तारे जमीन पर को सिर्फ 12 करोड़ में बनाया गया था, जिसने 98 करोड़ का कलेक्शन किया था.
10 नए चेहरे होंगे सितारे जमीन पर के स्टार
‘सितारे जमीन पर’ में, आमिर खान प्रोडक्शंस ने 10 नए अभिनेताओं को पेश किया है जिनके नाम अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर हैं. इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो ग्राउंडब्रेकिंग शुभ मंगल सावधान में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं. प्रसन्ना ने चिन्मय मिशन के दूरदर्शी संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के बारे में एक जीवनी फिल्म ऑन ए क्वेस्ट का निर्देशन और निर्माण भी किया है.
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी हैं जो लंबे वक्त बाद पर्दे पर दिखाई देंगी. इस फिल्म के जरिए जेनेलिया और आमिर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आने वाले हैं. फिल्म के साउंडट्रैक में अमिताभ भट्टाचार्य के बोल शामिल हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसकी स्क्रिप्टिंग दिव्य निधि शर्मा ने की है और ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18