Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। यह मुकाबला 19 मई को शाम 7ः30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ऋषभ पंत की टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। टीम इस वक्त 11 मैच में पांच जीत के साथ 7वें स्थान पर है। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।

ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी लखनऊ की टीम 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं, निकोलस पूरन, डेविड मिलकर ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आयुष बडोनी के ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। मार्करम सिर्फ लीग स्टेज मैच तक के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वहीं, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव के ऊपर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होने वाली है। जबिक दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई स्पिनर के रूप में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। जब आईपीएल भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रोका गया था, उस दौरान लखनऊ की टीम को एक बड़ा झटका लगा था। वह एक बार फिर चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के को टीम में शामिल किया गया है अब देखना ये होगा कि उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

SRH के खिलाफ मैच के लिए LSG की संभावित प्लेइंग 11ः 

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, इम्पैक्ट प्लेयर- मिचेल मार्श 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा है लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक पांच बार आपस में टकराई है, जिसमें से चार बार LSG ने बाजी मारी है और SRH की टीम सिर्फ एक ही बार मैच जीत पाई है। लखनऊ की टीम इस मैच में भी अपने इस दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV