Source :- KHABAR INDIATV
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दो मैचों में लगातार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहेगी। प्लेऑफ के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि उनके लिए यह इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में अक्षर पटेल इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इस बीच हम आपको बताएंगे कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
दिल्ली की प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। दिल्ली के लिए अच्छी बात ये रही कि वह रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। ऐसे में अब ये देखना होगा कि अक्षर इस मैच के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के हर खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली की गेंदबाजी उनके लिए एक चिंता का विषय है ऐसे में वहां कुछ बदलाव होते हुए दिख सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
दिल्ली की टीम ने पिछले कुछ मैचों में दुष्मंता चमीरा को मौका दिया है लेकिन वह 10.55 की इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे हैं, वहीं मुकेश कुमार 9.87 ओवर की इकॉनमी रेट से रन खर्च कर रहे हैं। इन दोनों में से किसी एक की जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है। बता दें कि टी नटराजन को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था। इसके अलावा दिल्ली की टीम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
आईपीएल में टी नटराजन का प्रदर्शन
टी नटराजन की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। नटराजन ने अब तक आईपीएल में 61 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 8.83 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 67 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन वह SRH के लिए 14 मैच खेले थे और वहां उन्होंने 19 विकेट झटके थे। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा/टी नटराजन, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
यह भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, इस टीम ने मारी लंबी छलांग
LSG Playoffs Scenario: लखनऊ की टीम हो गई है प्लेऑफ की रेस से बाहर! ये बन रहे हैं समीकरण
SOURCE : KHABAR INDIAN TV