Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
हैदराबाद बनाम दिल्ली

SRH vs DC: IPL के 18वें सीजन में 54 मैच खेले जा चुके हैं और अब 55वें मैच की बारी है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेजबान SRH के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली की टीम तीसरी हार का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो दिल्ली 10 मैचों में 6 मैच अपने नाम कर चुकी है और 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के 12 पाइंट हैं और वह टेबल में 5वें पायदान पर है। 

दिल्ली की टीम इस सीजन अपने घर में जीत के लिए तरस रही है। 4 मैचों में टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। हालांकि, अक्षर पटेल एंड कंपनी ने विरोधियों के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। दिल्ली अब SRH के घरेलू मैदान पर जीत का परचम लहराने के इरादे से उतरेगी। 

दूसरी तरफ, SRH की टीम पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 रन से हार के बाद  प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि, टीम की कोशिश अपने बाकी के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी ताकि घरेलू फैंस को खुश किया जा सके। SRH को अब अपने बाकी के चारों मैच घर में खेलने हैं। ऐसे में टीम घर में ज्यादा से ज्यादा जीत के साथ इस सीजन अपने अभियान का समापन करना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें SRH की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 12 मैचों में बाजी मारी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि SRH को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। 

SRH vs DC मैच डिटेल्स

  • तारीख: 5 मई 2025
  • दिन: सोमवार
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, और इशान मलिंगा। 

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV