Source :- KHABAR INDIATV
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें रविवार शाम अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वे इस सीजन का अंत एक जीत के साथ करें। सनराइजर्स हैदराबाद से इस बार जबरदस्त बल्लेबाजी की उम्मीद थी क्योंकि 2024 में टीम ने फाइनल तक पहुंचते हुए कई रिकॉर्ड बनाए थे। लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स भी पिछली बार के विजेता होने के बावजूद इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके। पिछले साल ट्रॉफी जीतने वाली टीम इस बार जल्दी ही दौड़ से बाहर हो गई। अब केकेआर इस मुकाबले को जीतकर सीजन का अंत अच्छे नोट पर करना चाहेगी, ताकि अगली बार मजबूत वापसी की तैयारी कर सके।
दिल्ली की पिच रिपोर्ट
इस सीजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 191 रहा है। IPL 2025 में यहां खेले गए 6 मैचों में 200 का स्कोर केवल तीन बार बना है। मौजूदा सीजन में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है जबकि 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। एक मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकला। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। स्पिनर (31) तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा सफल रहे हैं। वैसे तो दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है, लेकिन दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।
SRH vs KKR मैच डिटेल्स
- दिन: रविवार
- तारीख: 25 मई 2025
- समय: शाम 7:30 बजे
- टॉस: शाम 7:00 बजे
- वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
- TV पर कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
दोनों टीमों का स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायदे, वियान मुल्डर और राहुल चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एनरिख नोर्त्जे, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, हर्षित राणा और शिवम शुक्ला।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV