Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
LSG vs SRH

IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वो अब बचे हुए मैचों में अपना आत्मसम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। वहीं लखनऊ की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन उनके लिए टॉप-4 का रास्ता बेहद कठिन हो गया है। लखनऊ की टीम को यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसी बीच आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों का आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।

SRG vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अब तक लखनऊ की दबदबा देखने को मिल रहा है। 5 में से 4 मैच लखनऊ ने तो जीते हैं वहीं हैदराबाद को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन खेला गया था, जहां लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम ने उस लक्ष्य को 16.1 ओवर में हासिल कर लिया था।

SRG vs LSG: दोनों टीमों का इस सीजन में ऐसा रहा प्रदर्शन

इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने अब तक इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पिछले 5 मैचों की बात करें तो वहां LSG को सिर्फ एक में जीत मिली है। उनके हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए टॉप-4 में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है। उनकी टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की बात करें तो वो पहले ही बाहर हो चुकी हैं। कमिंस की टीम ने भी अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में उन्हें जीत मिली है। 7 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026: अब तक इतनी टीमें कर चुकी क्वालीफाई, एशिया की इन 2 टीमों के पास सुनहरा मौका

Fact Check: एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया? ये है इस खबर की पूरी हकीकत

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV