Source :- KHABAR INDIATV
हैदराबाद बनाम मुंबई
IPL 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस से टक्कर होगी। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी संघर्ष कर रही है। टीम 7 मैचों में सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है। वहीं, 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस खोई लय हासिल करने की राह पर तेजी से बढ़ रही है और SRH के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले 3 मैचों में शानदार जीत दर्ज की और अब उसकी नजरें लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी।
SRH के स्टार बल्लेबाजों ने अब तक काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वहीं, गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स की टीम धीमी और टर्निंग पिचों पर काफी संघर्ष कर रही है। टीम को अपने घर पर भी 2 करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जहां मुंबई ने उसे चार विकेट से मात दी थी। अब SRH की टीम अपने घर में पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।
SRH vs MI पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो पिछले सीजन की तरह यह सपाट नहीं रही है, फिर भी बल्लेबाजों के लिए मुफीद बनी हुई है। IPL 2025 में अब तक इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, एक मैच में 190 से ज्यादा रनों का स्कोर बना है। SRH और PBKS के बीच खेले गए पिछले मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 246 रनों के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि SRH बनाम MI के मुकाबले के नतीजे को तय करने में पिच अहम भूमिका होगी। अगर विकेट सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल है तो दोनों टीमों के जीतने की बराबर संभावना होगी।
यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ने की उम्मीद होगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 82 IPL मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैच अपने नाम किए हैं।
स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV