Source :- KHABAR INDIA TV

कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।

Photo:INDIA TV कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।

टाटा मोटर्स इसी महीने 22 मई को अपनी पॉपुलर हैटबैक टाटा अल्ट्रोज का 2025 एडिशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट एडिशन की लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी कर चुकी है। टीजर में कंपनी ने इस बात की झलक दिखाई है कि कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। कार में कई फीचर्स भी अपग्रेडेड और नए मिल सकते हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदने का इरादा रखते हैं तो आप चाहें तो कुछ दिन और रुक सकते हैं, ताकि आप नए और अपग्रेडेड एडिशन का एक्सपीरियंस कर सकें।

Related Stories

कुछ कॉस्मैटिक चेंज की दिख रही झलक

कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर वाले वीडियो में नया फेस, कनेक्टेड टेल लैंप, एलॉय व्हील्स के लिए नया डिजाइन, फ्लश डोर हैंडल, 3डी फ्रंट ग्रिल और नई कलर आदि के संकेत दिए गए हैं। कंपनी ने हालांकि अभी इस फेसलिफ्ट एडिशन की कीमत की कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूदा कार की तरह ही रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। पेट्रोल और एक डीजल विकल्प में कार उपलब्ध होगी। इसकी भी काफी उम्मीद है कि कंपनी इसे डार्क और रेसर एडिशन में भी पेश करेगी।

वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मौजूद

टीजर वीडियो से इस बात के संकेत हैं कि कार में एक शानदार डैशबोर्ड देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा, अल्ट्रा व्यू ट्विन एचडी डिजिटल कॉकपिट, अल्ट्रा व्यू एचडी डिजिटल क्लस्टर, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगे होंगे, जो कार सवार को एक नया एक्सपीरियंस देंगे। टाटा अल्ट्रोज इंडियन प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक अहम प्लेयर है। इसकी खास डिजाइन, प्रीमियम अपील, अपमार्केट फीचर और पेट्रोल और डीजल में पावरट्रेन चॉयस इसे एक स्पेशल कार बनाते हैं।

Image Source : TATA MOTORS

कंपनी इस एडिशन को डार्क और रेसर एडिशन में भी पेश कर सकती है।

अल्ट्रोज मौजूदा मॉडल लाइनअप के मामले में अपडेट पाने वाले आखिरी टाटा उत्पादों में से एक है। टाटा अल्ट्रोज कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है। इसका मुकाबला हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से है।

Latest Business News

SOURCE : KHABAR INDIA TV