Source :- KHABAR INDIATV

किम शर्मा, वर्तमान में निर्देशक करण जौहर के साथ धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं। उन्होंने इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में अक्षय राठी के साथ बातचीत में फिल्म व्यवसाय में सहज निर्णय लेने के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी दो मोर्चों पर भागीदारों के साथ काम करती है। एक तरफ ऐसे अभिनेता हैं जिनकी भलाई, आत्म-प्रतिनिधित्व, स्थिति और रणनीतियां हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।

इंस्टिंक्ट है टूल

दूसरी तरफ बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसे ब्रांड, निर्माता, निर्देशक, फिल्म निर्माता और लेखक भी हैं जो हम पर और हमारी राय पर भरोसा करते हैं।’ उन्होंने यह भी उल्लेख किया, ‘मुझे लगता है कि हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों का एक बड़ा हिस्सा इंस्टिंक्ट पर आधारित होता है। कोई निश्चित सूत्र नहीं है, आप यह नहीं कह सकते कि यह काम करने वाला है और यह नहीं।’ किम कहती हैं, ‘इस व्यवसाय में एक सटीक इंस्टिंक्ट एक बढ़िया टूल है।’

कैसे होता है इंडस्ट्री में काम

उन्होंने बताया कि वह और राजीव मसंद, जो कुछ मायनों में इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर्स हैं, पूरी तरह से अपनी इंस्टिंक्ट  पर निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इनके बड़े कनेक्शन, इंडस्ट्री के भीतर मेरे दोस्त और मेरी समझ कि एक अभिनेता होने का क्या मतलब है?’ उन्होंने स्वीकार किया कि उनका अभिनय करियर सफल नहीं रहा, लेकिन फिर भी, उन्हें इंडस्ट्री में दस साल का अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘मैं बड़ी हाइट्स पर नहीं जा सकती, लेकिन मुझे पता है कि एक बुरा दिन कैसा होता है। मेरा मानना ​​है कि किसी के अच्छे दिनों की तुलना में उसके बुरे दिनों में उसके साथ रहना अधिक महत्वपूर्ण है।’

कैसे हुई एनिमन की कास्टिंग

किम ने कास्टिंग में इंस्टिंक्ट की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘जब निर्णय लेने की बात आती है तो मैं इंस्टिंक्ट को सबसे ऊपर रखती हूं। किसी चीज को सिर्फ देखने का वह एहसास और यह तभी होता है जब आप उस किरदार में पूरी तरह डूबे होते हैं, जब आप उन्हें अंदर से जानते हैं और आप जानते हैं कि वे यह कर सकते हैं और यह काम कर सकता है।’ साल 2023 की फिल्म ‘एनिमल’ में बॉलीवुड अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या आप पारंपरिक रूप से किसी मुख्यधारा की नायिका को इतनी छोटी भूमिका में कास्ट करेंगे? शायद नहीं। लेकिन यही इंस्टिंक्ट काम आता है। करण और राजीव ने यह फैसला लिया और देखिए कि इसने उनके लिए क्या किया।’

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV