Source :- KHABAR INDIATV
एक्टर का हुआ निधन
बॉलीवुड और टीवी जगत में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर ललित मनचंदा का निधन हो गया। वे सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने घर पर मृत पाए गए। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने देखा कि मनचंदा का शव घर के अंदर लटका हुआ था। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा दिया है। सेलेब्स और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ललित मनचंदा ने इस वजह से की आत्महत्या
मेरठ के लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर में रहने वाले ललित के परिवार के अनुसार, एक्टर काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में थे। इसी के चलते एक्टर ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है। एक्टर की बॉडी उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी देखकर परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज और घर वालों से पूछताछ की।
CINTAA ने जताया शोक
मनचंदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सहायक भूमिकाओं में काम किया था। वह एक वेब सीरीज में नजर आने वाले थे, जिस पर उन्होंने हाल ही में काम करना शुरू किया था। मंगलवार को, CINTAA के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने ललित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और संवेदना व्यक्त की। एक्टर की एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘CINTAA ललित मनचंदा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।’
इन टीवी शोज में कर चुके थे काम
ललित मनचंदा ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘मर्यादा’, ‘झांसी की रानी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई सीरियल में सहायक अभिनेता के रूप में काम कर चुके थे। काम न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में थे और आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसी वजह से वह मुंबई से मेरठ लौट आए थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV