Source :- KHABAR INDIATV
दुबई स्टेडियम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की पीएसएल सीजन 10 के बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में करवाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान को अपने देश में पीएसएल करवाने की मंजूरी नहीं दे सकता है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है। पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका था कि पीएसएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में होंगे। लेकिन इस मामले में अब उन्हें बड़का झटका लगा सकता है।
पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करना चाहता है UAE
ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखने के बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह किसी भी तरह से PCB की कोई मदद करे। अगर यूएई PCB को पीएसएल की मेजबानी करने के लिए कहता है तो उससे सभी को ये संकेत मिलेगा कि वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है। सूत्र ने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाल के कुछ सालों में बीसीसीआई के साथ संबंध अच्छे रहे हैं। इसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है।
पीएसएल के 10वें सीजन में बाकी हैं 8 मैच
पीसीबी ने 09 मई की सुबह में कहा था कि पीएसएल के बाकी आठ मैच जो रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले थे, वह अब यूएई में होंगे। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में कई आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल किए थे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। वहीं भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकवाद मारे गए थे।
यह भी पढ़ें
सेना के सपोर्ट में भारतीय खिलाड़ी, रोहित, सहवाग और नीरज चोपड़ा ने तारीफ में कही ऐसी बात
अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी निकली अफवाह, बढ़ाई गई सुरक्षा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV