Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 20:23 IST
Varanasi News Hindi: बनारस में श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रमुख धार्मिक टूरिज्म केंद्र है, जहां हर दिन 80 हजार से 1 लाख श्रद्धालु आते हैं. वाराणसी के घाट और सारनाथ भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.
बनारस में सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ धाम है. हर दिन इस मंदिर में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के श्रद्धालु आते हैं और यहां बाबा का दर्शन करते हैं. एक आंकड़े के अनुसार, आम दिनों में भी यहां 80 हजार से 1 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं.

वाराणसी के खूबसूरत घाट भी हमेशा से देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. वाराणसी में यूं तो 88 घाटों की लंबी श्रृंखला है, लेकिन इनमें मणिकर्णिका, दशाश्वमेध, अस्सी और नमो घाट ऐसे हैं जहां हर समय पर्यटकों की भीड़ रहती है.

वाराणसी में महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ भी है. सारनाथ में महात्मा बुद्ध के मंदिर के साथ म्यूजियम, धमेख स्तूप, चिड़ियाघर सहित कई चीजें हैं. बौद्ध अनुयायियों के लिए सारनाथ बड़ा आस्था का केंद्र है.

चौबेपुर स्थित स्वर्वेद मंदिर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यह मंदिर देश का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है. इस मंदिर में वेदों के मंत्र लिखे हुए हैं.

इसके अलावा काशी में देश का सबसे ऊंचा शिखर वाला मंदिर भी है, जिसे नए विश्वनाथ मंदिर और बिरला मंदिर के नाम से जानते हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में यह मंदिर स्थापित है. इस मंदिर के शिखर की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है.
SOURCE : NEWS 18