Source :- KHABAR INDIATV
क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में पंजाब किंग्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी, जिसमें उनको इतने कम स्कोर पर रोकने का श्रेय आरसीबी टीम के दो स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को जाता है, जिन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं आरसीबी की फील्डिंग के दौरान मैदान पर विराट कोहली का बिल्कुल ही अलग अंदाज देखने को मिला जिसमें श्रेयस अय्यर जब आउट हुए तो उस समय उनका रिएक्शन ऐसा था जिसे देख सभी हैरान रह गए।
क्रुणाल ने पकड़ा बेहतरीन कैच, कोहली ने ऐसे जाहिर की खुशी
आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम को 68 के स्कोर पर तीसरा झटका उस समय लगा जब उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जो बिल्कुल उन्होंने हवा में सीधा मारा था। इसी दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या ने गेंद की तरफ दौड़ते हुए ऐसा रनिंग कैच लपका जिसे देख सभी हैरान जरूर रह गए। क्रुणाल ने जैसे ही कैच को पकड़ा तो विराट कोहली जो उस समय रोमारियो शेफर्ड के साथ ही खड़े हुए थे उन्होंने इस विकेट की खुशी अलग अंदाज में मनाई और सीधे शेफर्ड से कूदकर गले मिले। श्रेयस अय्यर इस मैच में 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
नेहाल वढेरा के रन आउट में भी कोहली ने निभाई अहम भूमिका
विराट कोहली ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नेहाल वढेरा को इस मुकाबले में रन आउट करने में अहम भूमिका अदा की। वढेरा जो 2 रन लेने के प्रयास में एक छोर पर दौड़कर पहुंच गए लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे उस समय जोश इंग्लिस ने रन लेने से मना कर दिया। इसी दौरान कोहली जो नॉन स्ट्राइक की तरफ थे उन्होंने थ्रो को पकड़ने के साथ उसे नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ फेंक दिया और वढेरा को सिर्फ 5 रन पर इस मैच में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ये भी पढ़ें
MI vs CSK: बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जानें वानखेड़े की पिच का हाल
सिर्फ एक सिंगल ने किया वेस्टइंडीज का काम खराब, 0.013 के नेट रन रेट के फेर में फंसी टीम
SOURCE : KHABAR INDIAN TV