Source :- KHABAR INDIATV
Mohammed Shami: टीम इंडिया में 1 साल से भी ज्यादा समय से एक खिलाड़ी का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। ये और कोई नहीं मोहम्मद शमी हैं, जो 2023 नवंबर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहा था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और फिर लंबा वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA में गुजारा। इस दौरान कई बार स्टार गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी अटकी लेकिन आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। अब शमी 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
टीम से जुड़े मोहम्मद शमी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आगाज होगा, जिसमें शमी भी खेलते नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस भी चालू कर दी है। शमी भी टीम इंडिया के साथ 19 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन्स पहुंचे। इस दौरान सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थी। बीसीसीआई ने शमी के टीम इंडिया से जुड़ने का वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो में शमी युवा ऑलरउंडर नीतीश रेड्डी के साथ ग्राउंड जाने के लिए बस में चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर मैदान पर एंट्री करते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी को मैदान में आता देख बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल काफी खुश दिख रहे हैं और उसके बाद गर्मजोशी से गले मिल रहे हैं। भारतीय फैंस इस वीडियो पर काफी प्यार बरसा रहे हैं।
जमकर किया अभ्यास
चोट के कारण 14 महीने के लंबे अंतराल पर टीम इंडिया में वापसी करते हुए शमी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है ध्वस्त
Champions Trophy: गिल को उपकप्तान बनाए जाने से खुश नहीं दिग्गज, जायसवाल के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान
SOURCE : KHABAR INDIAN TV