Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : X/AP
राहुल द्रविड़ & वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। राजस्थान के लिए इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। उनके रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने 210 रनों का लक्ष्य 8 विकेट शेष रहते हासिल किया। वैभव ने इस मुकाबले में शतक लगाकर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

वैभव के शतक पर राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल

वैभव ने इस मैच में 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 265.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और 11 छक्के जड़ दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वैभव का शतक को सेलिब्रेट करने के लिए राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठते हुए नजर आ रहे हैं।

जब वैभव ने अपना शतक पूरा किया तब राहुल द्रविड़ अपनी व्हील चेयर से उठ गए और उनकी सेंचुरी को सेलिब्रेट करने लगे। पैर में चोट के बावजूद टीम के हेड कोच अपनी जगह पर खड़े होकर वैभव के शतक पर जश्न मनाते और ताली बजाते हुए नजर आए। सूर्यवंशी के सेंचुरी के सेलिब्रेशन में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ इतना खो गए कि वे भूल ही गए कि उनके पैर में कोई चोट भी लगी है।

वैभव सूर्यवंशी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस शतकीय पारी के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने युसूफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। 2010 में युसूफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय थे। युसूफ का वो रिकॉर्ड अब वैभव ने तोड़ दिया है। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था।

LSG के खिलाफ वैभव ने किया था आईपीएल डेब्यू

आपको बता दें कि वैभव ने जारी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था। पहले मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं RCB के खिलाफ अपने दूसरे मैच में वह 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के खिलाफ यह मैच वैभव के आईपीएल करियर का तीसरा मैच था, जहां उन्होंने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

यह भी पढ़ें

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV