Source :- KHABAR INDIATV
वैभव सूर्यवंशी ने छुए एमएस धोनी के पैर
आईपीएल 2025 में मंगलवार यानी 20 मई का मैच एक तरह से ऐतिहासिक रहा। वैसे तो इस मैच में जीत हार के कोई भी मायने नहीं थे, लेकिन ये मैच इसलिए अहम था कि कौन सी टीम बॉटम पर फिनिश करेगी। यहां राजस्थान ने बाजी मार ली, वहीं चेन्नई चूक गई। इस बीच जैसे ही मैच खत्म हुआ, ऐसा कुछ देखने के लिए मिला, जो अमूमन आज के जमाने में होता नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के नए और युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मौका मिलते ही एमएस धोनी के पैर छू लिए। वैसे तो पैर वैभव ने धोनी के छुए, लेकिन ये नजारा हर किसी का दिल भी छू गया।
धोनी के हाथ मिलने के वक्त वैभव ने छूए पैर
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी धोनी और वैभव का आमना सामना हुआ। जैसे ही धोनी करीब आए वैभव ने हाथ मिलने की जगह उनके पैर छू लिए। इसके बाद धोनी ने बड़े ही लाड़ से वैभव की ओर देखा और वैभव ने भी अपनी मासूम मुस्कान छोड़ी, ये ऐसा नजारा था, जो अक्सर कम ही दिखाई देता है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी को जो संस्कार अपने माता पिता और बड़ों से मिले हैं, वो भी इस मैच में देखने को मिली।
सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी एक फ्रेम में आए नजर
मुकाबले का पारा उसी वक्त चढ़ चुका था, जब आईपीएल के इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी एमएस धोनी और सबसे कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी आमने सामने थे। मंगलवार को जब ये मैच खेला गया तो धोनी की उम्र 43 साल और 317 दिन की है और वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 साल और 54 दिन की है। इसी से इन दोनों के बीच का फासला समझा जा सकता है। मजे की बात ये है कि धोनी आज भले ही झारखंड के कहे जाते हों, लेकिन उन्होंने भी बिहार के लिए काफी मैच खेले हैं, जब बिहार और झारखंड अलग अलग नहीं, बल्कि एक ही राज्य हुआ करता था।
धोनी के वनडे विश्व कप जीतने से केवल 5 दिन पहले हुआ था वैभव का जन्म
साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप जीता था, उसके ठीक पांच दिन पहले यानी 27 मार्च को वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ था, तब किसने सोचा था कि भारत के लिए तीन आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान और वैभव सूर्यवंशी एक ही मैच में कभी साथ साथ खेलते हुए नजर आएंगे। वैभव ने जिस तरह से धोनी के प्रति अपना सम्मान जताया है, उससे उनका कद इस छोटी सी उम्र में और भी ज्यादा बढ़ गया है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV