Source :- KHABAR INDIATV
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके को अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 30 अप्रैल को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान फैंस को एक अलग ही नजारा देखने को मिला जिसे देख वह भी हैरान रह गए। दरअसल सीएसके टीम के कप्तान धोनी जिन्होंने अपनी 11 रनों की पारी के दौरान जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाया तो उन्हीं की टीम का हिस्सा रवींद्र जडेजा जो बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े थे उन्होंने गेंद को कैच कर लिया।
जडेजा ने कैच करने के बाद अपनी खुशी को भी जाहिर किया
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी के बल्ले से 4 गेंदों में 11 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें वह एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हुए थे। धोनी ने सीएसके की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद जो युजवेंद्र चहल ने फेंकी थी उसपर आगे बढ़कर एक हाथ से लॉन्ग ऑन की तरफ से जोरदार शॉट खेलने के साथ उसे छक्के के लिए पहुंचा दिया। इसी दौरान बाउंड्री के बाहर सीएसके टीम के डगआउट पर खड़े जडेजा ने गेंद को आते हुए देख उसे कैच कर लिया। जडेजा ने जब गेंद को पकड़ा तो उसके बाद उन्होंने कैच लेने का जश्न भी मनाया। इसे मजेदार पल को देख दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ फैंस भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए। हालांकि, धोनी अगली बॉल पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 11 रन बनाकर आउट हो गए।
आईपीएल में पहली बार सीएसके को घर पर मिली लगातार 5 मैचों में हार
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। आईपीएल इतिहास में पहली बार सीएसके को अपने घर पर लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने इस सीजन अब तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है और 8 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं आईपीएल में पहली बार सीएसके लगातार 2 सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह भी बनाने में कामयाब नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल ने मचा दी सनसनी, चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा
एमएस धोनी को देखकर क्या डर गए थे युजवेंद्र चहल, हैट्रिक लेकर किया प्लान का खुलासा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV