Source :- LIVE HINDUSTAN

Vivo ने अपना प्रीमियम फोन Vivo X200 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासियत इसमें मिलने वाला 200 मेगापिक्सेल का कैमरा है साथ इसमें 200mm का ऐड ओन लेंस भी किया है जो फोटो क्लिक करने में बहुत काम आएगा।

Vivo ने अपनी प्रीमियम X सीरीज में एक और शानदार फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo X200 Ultra है। इस फोन को अभी सिर्फ चीन में पेश किया गया और जल्द ही यह ग्लोबल मार्केट में भी आएगा। Vivo X200 Ultra की फोन की सबसे खासियत इसमें मिलने वाला 200 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो कैमरा लवर्स को बहुत पसंद आने वाला है। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो कैमरा, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी सभी में टॉप क्लास एक्सपीरियंस दे सके, तो Vivo X200 Ultra आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं फोन मुख्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

Vivo X200 Ultra कीमत

Vivo X200 Ultra के बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 76,000 रुपये) है। इसके अलावा, इसके दो और वेरिएंट भी हैं: 16GB + 512GB और 16GB + 1TB, जो क्रमशः CNY 6999 (लगभग 81,800 रुपये) और CNY 7999 (लगभग 93,500 रुपये) में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12499 में खरीदें सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट फोन, मिलेगी 6500mAh बैटरी भी

Vivo X200 Ultra के फीचर्स और स्पेक्स

Vivo X200 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें 6.8‑इंच का QHD+ LTPO AMOLED और Corning Gorilla Victus Armour Glass प्रोटेक्शन मिलता है। हार्डवेयर में यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5x RAM और 256/512 GB UFS 4.0 स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और हाई‑एंड गेमिंग स्मूद रहती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 50MP Sony LYT-818 मुख्य कैमरा (Gimbal OIS), 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस (8.7x ऑप्टिकल ज़ूम, 70x डिजिटल ज़ूम) का ट्रिपल सेटअप है, जो 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन के कई ऑप्शन ऑफ़र करता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल का ऑटो-फोकस कैमरा है। ब्रांड ने Zeiss के साथ मिलकर विकसित एक ऐड-ऑन ज़ूम लेंस (f/2.3, 200mm) भी पेश किया है, जो ऑप्टिकल ज़ूम रेंज को 8.7x तक बढ़ा देता है।

Vivo X200 Ultra में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 100W वायर्ड और 30W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन को IP68/IP69 रेटिंग से डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन भी मिली हुई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:तुरंत जानिए जीवन में कितनी बार Aadhaar में बदलवा सकते हैं मोबाइल नंबर और एड्रेस

SOURCE : LIVE HINDUSTAN