Source :- LIVE HINDUSTAN

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी इंजीनियरिंग लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी ने 10 जनवरी को बताया है कि उन्होंने एनल ग्रीन पॉवर डेवलपमेंट (Enel Green Power India Private Ltd) का 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। इस 100 प्रतिशत अधिग्रहण के लिए कंपनी 792 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

इस अधिग्रहण का क्या होगा फायदा?

एनल ग्रीन पॉवर डेवलपमेंट का अधिग्रहण के बाद यह वारी एनर्जी की सब्सिडियरी बन जाएगी। एनल ग्रीन पॉवर डेवलपमेंट इंडिया में सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स का काम देखती है। मौजूदा समय में कंपनी की ऑपेशनल क्षमता 640 MWAC (760 MWDC) का है। वारी एनर्जी का पोर्टफोलियो इस अधिग्रहण के बाद विस्तार लेगा। कंपनी के रेवन्यू में अब विंड प्रोजेक्ट जुड़ जाएगा। बता दें, यह अधिग्रहण 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। अगर रेगुलेटरी का अप्रूवल मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 शेयर मिलेंगे फ्री, कंपनी दे रही है बोनस शेयर, कीमत 500 रुपये से कम

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है दमदार

वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2561 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयर करीब 20 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 को खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपये और 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

वारी एनर्जी की लिस्टिंग 66.30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 2500 रुपये पर हुई थी। कंपनी का 52 वीक हाई 3743 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 2300 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 73,573.23 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN