Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Great Republic Day Sale 2025: इस साल की पहली सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। अमेजन की Great Republic Day Sale का आगाज होगा 13 जनवरी को। इस सेल में आपको मिलने वाली है स्टाइलिश विंटरवियर पर बंपर छूट।
Amazon Great Republic Day Sale 2025 इस बार 13 जनवरी से शुरू हो रही है। इस सेल में विंटरवियर पर भी धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस बार सर्दियां देर से शुरू हुई हैं और मौसम विभाग की तरफ से ऐसा अनुमान बार-बार जताया जा रहा है कि सर्दियां देर तक रहेंगी। यानी इस बार आपको अपने विंटरवियर भी काफी लंबे समय तक पहनने होंगे। तो क्यों ना इस सेल का फायदा उठाया जाए औऱ कर ली जाए स्टाइलिश विंटरवियर्स की शॉपिंग। इसमें स्वेटर से लेकर जैकेट्स तक काफी कुछ शामिल है।
इस सेल से आप अपनी विंटर वॉर्डरोब को एक नया और स्टाइलिश चेंज दे सकते हैं। अमेजन की इस सेल में विंटरवियर्स के दाम पर 50% की छूट दी जा रही है। इसमें आप जैकेट्स, स्वेटशर्ट,लॉन्ग कोट्स से लेकर शॉल और कार्डिगन तक की शॉपिंग कर सकते हैं। ये स्टाइलिश विंटरवियर सिर्फ आपको फैशन के साथ कदमताल करने का मौका नहीं दे रहे बल्कि कंपकंपाती ठंड में गर्माहट और कंफर्ट का भी वादा कर रहे हैं। इस Amazon sale में आप डिस्काउंट का फायदा लेने के साथ-साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर और भी ज्यादा लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर भी 10% तक की छूट का ऑफर मिल रहा है।
Men’s Jacket के ऑप्शन हजार, दाम पर डिस्काउंट की बहार
पुरुषों के कपड़ों की बात आती है तो लोगों की शिकायत रहती है कि उनके पास कोई खास ऑप्शन नहीं होते और सर्दियों में तो ये ऑप्शन और कम हो जाते हैं। लेकिन जब आप Amazon Sale में Men’s Jacket देखेंगे तो आपको मिलेंगे ढेरों स्टाइल वो भी एकदम कम दाम पर यहां आपकी मदद के लिए हम बता रहे हैं बेस्ट ऑप्शन जिन्हें आप भी ऑर्डर कर सकते हैं। Amazon prime Members को तो डिलिवरी भी सेम डे पर ही हो जाएगी। तो देर किस बात की आप अपने स्टाइल का आगाज जल्द से जल्द करने के लिए अभी से कर दें ऑर्डर
Campus Sutra की ये फ्रंट जिपर जैकेट डेलीवियर के लिए एकदम बेस्ट है। आप स्टूडेंट हों या ऑफिस जाते हों रोजमर्रा के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन और क्या होगा। ये लॉन्ग स्लीव हाई नेक जैकेट कैजुअल फील के साथ आपको एक एनर्जेटिक लुक देती है। इसे मशीन वॉश भी किया जा सकता है। ब्राउन के अलावा ये ग्रे, ब्लैक और क्रीम कलर मेंं भी अवेलेबल है।
ये मल्टीकलर सॉलिड बॉम्बर जैकेट आपको 55% के डिस्काउंट पर मिल रही है। इसे हर महीने सिर्फ 98 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। ये 100% नायलॉन से बनी है। ये हुडेड नेक जैकेट आपके ट्रेवल के लिए एकदम बेस्ट है। अगर कहीं भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे जरूर खरीद लें।
Allen solly जैसे ब्रांड की ये स्वेटशर्ट आपको Amazon Sale में 52% के डिस्काउंट पर मिल रही है। ये हाईनेक कैजुअल जिपर स्वेटशर्ट 60% कॉटन और 40% पॉलीएस्टर मैटेरियल से बनी है। इस रेगुलर फिट स्वेटशर्ट को भी आप अपने कैजुअल वियर में शामिल कर सकते हैं। इसमें दो पॉकेट्स हैं और व्हाइट, ब्लू, ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन भी अवेलेबल हैं।
NOBERO की ये हुडेड स्वेटशर्ट काफी स्टाइलिश है। इसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है और सर्दी के इस मौसम में अपने स्टाइल की डोज को बढ़ाया जा सकता है। खास बात ये है कि ये स्वेटशर्ट आपको ढेरों कलर ऑप्शंस के साथ मिल रही है। आप अपनी पसंद से या जरूरत के मुताबिक कोई भी कलर चुन सकते हैं और अपने विंटर स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं। ये समझ लीजिए कि किसी भी मेंस विंटर वार्डरोब के लिए ये एक मस्ट बाय है।
Puma की ये कॉटन क्रू नेट स्वेटशर्ट पूरे 50% के डिस्काउंट पर मिल रही है। इसकी यूजर रेटिंग भी काफी अच्छी है। ये कॉटन और पॉलीएस्टर मैटेरियल से बनी है। ये ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। किसी भी तरह के कैजुअल मौके पर आप इसे पहन सकते हैं। ये सिंपल होने के साथ-साथ गर्माहट और कम्फर्ट देने वाला एक अच्छा ऑप्शन है।
Women Winter Wear में लगा स्टाइल का तड़का, दाम भी हुआ हल्का
Amazon Sale में महिलाओं के लिए हमेशा की तरह ही एक से बढ़कर एक विटंर वियर ऑप्शन दिए गए हैं। बंपर डिस्काउंट के साथ आप इस सेल का पूरा फायदा उठाकर अपनी विंटर वार्डरोब को हमेशा के लिए सेट कर सकती हैं। शॉल, स्वेटर, जैकेट, क्रॉप टॉप से लेकर लॉन्ग कोट तक यहां सब कुछ भारी छूट पर मिल रही है। आपके लिए बेस्ट ऑप्शन की लिस्ट ये रही-
Fort Collins की ये स्टाइलिश जैकेट आपको कड़ाके की ठंड में सिर्फ गर्माहट ही नहीं देगी बल्कि आपके स्टाइलिश लुक को भी बनाए रखेगी। इसके दाम पर 55% का डिस्काउंट मिल रहा है। ये नायलॉन जैकेट आप कैजुअल से लेकर स्पेशल ओकेजन तक पहन सकती हैं। इसे आसानी से मशीन वॉश भी किया जा सकता है। सिर्फ 94 रुपये महीने की EMI पर भी आप इसे खरीद सकती हैं।
ये डेनिम जैकेट आपके रोजाना के स्टाइल को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। कम्फर्ट के साथ ये आपके लुक में जो स्टाइल एड करती हैं वो हर विंटर वार्डरोब में होना चाहिए। इस कॉलर्ड नेक जैकेट को आप किसी भी तरह की लेयर्स में एड कर सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि फिलहाल Amazon Sale में इसके दाम पर 72% का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस फुल स्लीव जैकेट के दाम पर आपको Amazon Sale में 53% का डिस्काउंट मिल रहा है। ये पॉलीएस्टर ब्लेंड जैकेट ढेरों कलर ऑप्शंस में मौजूद है। कम्फर्ट और गर्माहट का कॉम्बो खरीदना चाहती हैं तो ये एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस जैकेट को भी आप कैजुअल मौकों से लेकर ऑफिस और कॉलेज तक पहन सकती हैं।
Van Heusen की राउंड नेक स्वेटशर्ट आपको इस Amazon Sale में पूरे 60% के डिस्काउंट पर मिल रही है। इसकी यूजर रेटिंग भी काफी अच्छी है। ये कॉटन और पॉलीएस्टर मैटेरियल से बनी है। इस हुडेड नेक स्वेटशर्ट को आप वॉकिंग, जॉगिंग से लेकर ऑफिस और कॉलेज तक पहन सकते हैं।
Trench Coats का फैशन बमुश्किल ही कभी भी आउट होता है। फॉरेन ट्रिप से लेकर ऑफिस वियर तक ये ट्रेंच कोट आपके स्टाइल को हमेशा ही बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में विंटर वार्डरोब के लिए ये भी एक मस्ट बाय है। Amazon sale में अभी इस कोट के दाम पर 57% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी यूजर रेटिंग भी काफी अच्छी है और इसे भी आप सिर्फ 98 रुपये की EMI में खरीद सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN