Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का फाइनल लॉर्ड्स में 11 जून से खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से होगा। फाइनल के लिए टीम का ऐलान करने की आज यानी 13 मई आखिरी तारीख है और दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले अपनी टीम की घोषणा की थी और अब साउथ अफ्रीका की ओर से भी टीम की घोषणा कर दी गई है।

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।  तेज गेंदबाजी की अगुआई कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन और लुंगी एनगिडी करेंगे, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में ऑलराउंडर मार्को येनसन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश को भी शामिल किया गया है।

फाइनल के लिए टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉप आर्डर में एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम को शामिल किया है, जबकि काइल वेरिन को विकेटकीपर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। 

ऑस्ट्रेलियन टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

साउथ अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें 6 महीने बाद धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी हुई है। पीठ की सजर्री के बाद पूरी तरह से फिट होने के बाद कैमरन ग्रीन टीम में जगह बनाने में सफल रहे। युवा ओपनर सैम कोंस्टास को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025

  • साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • तारीख: 11 – 15 जून
  • वेन्यू: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम इस प्रकार है: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को येनसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम , वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरिन।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ट्रैवलिंग रिजर्व – ब्रेंडन डॉगेट।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV