Source :- LIVE HINDUSTAN

शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन स्मॉल सर्ज चिपसेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यह चिपसेट कंपनी की सर्ज सीरीज का हिस्सा हो सकता है। कंपनी इस चिपसेट को सिग्नल इनहैंस्मेंट चिप के तौर पर यूज कर सकती है। इस फोन को MWC 2025 में शोकेस किया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on

शाओमी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करन की तैयारी कर रहा है। कंपनी का फोटोग्राफी फ्लैगशिप फोन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस फोन को MWC 2025 में शोकेस किया जा सकता है। इसी बीच एक टिपस्टर ने X पर दावा किया है कि यह फोन एक नए सेल्फ डिवेलप्ड चिपसेट के साथ आएगा। इस प्रोसेसर के फंक्शन और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस चिपसेट का नाम ‘Small Surge’ हो सकता है।

कंपनी की सर्ज सीरीज के चिपसेट का हिस्सा

चिपसेट के नाम से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी की सर्ज सीरीज के चिपसेट का हिस्सा हो सकता है। यह चिपसेट बैटरी मैनेजमेंट, बेहतर बैटरी लाइफ और चार्जिंग टाइम ऑफर करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्मॉल सर्ज भी यही फीचर्स ऑफर करेगा या इसे कंपनी सिग्नल इनहैंस्मेंट चिप के तौर पर यूज कर सकती है।

BIS पर लिस्ट हो चुका है फोन

फोन के बारे में आई एक और लीक में बताया गया था कि यह फोन 10cm± मैक्रो फोकस, नए फोटोग्राफी किट और इंप्रूव्ड लेंस कोटिंग के साथ आ सकता है। बीते दिनों को फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डेटाबेस में भी देखा गया था। शाओमी का यह फोन कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज में ऑफर की जाने वाले सबसे बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फैन्स के लिए खुशखबरी, ₹4 हजार सस्ता हुआ 100W की चार्जिंग वाला धांसू फोन

मिल सकता है 200MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस

डिजिटल चैट स्टेशन की लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 6000mAh की हो सकती। रिपोर्ट की मानें तो यह बैटरी 90W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN