Source :- LIVE HINDUSTAN

Xiaomi Pad 7 को कंपनी ने इसे कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और कल (13 जनवरी) से इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। बैंक ऑफर के बाद, इसमें 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi Pad 7 Sale: टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Xiaomi Pad 7 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसे कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और कल (13 जनवरी) से इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। टैबलेट में पावरफुल स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8850mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 11.2 इंच की 3.2K LCD स्क्रीन है और यह Android 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए, टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सिस्टम है और इसमें AI फीचर्स जैसे कि AI राइटिंग और AI लाइव सबटाइटल का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसे दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। चलिए बताते हैं कीमत और ऑफर की डिटेल…

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत, ऑफर

भारत में Xiaomi Pad 7 की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये है। इसके टॉप-एंड नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन कीमत 32,999 रुपये है। यह ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेज ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन्स में आता है।

यह टैबलेट देश में अमेजन, शाओमी इंडिया ई-स्टोर और शाओमी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहक 1,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिना डेटा वाला रिचार्ज, 90 दिन तक करें अनलिमिटेड कॉल्स और SMS, कीमत भी कम

Xiaomi Pad 7 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी पैड 7 टैबलेट में 11.2 इंच की 3.2K (3200×2136 पिक्सेल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ डॉल्बी विजन और HDR10 का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में TÜV रीनलैंड ट्रिपल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम और 256GB तक यूएफएस 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, टैब में 13-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। इसमें क्वाड-माइक सेटअप और डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड-स्पीकर सिस्टम है।

टैब में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8850mAh की बैटरी है। टैब में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी 3.2 टाइप-सी जेन 1 पोर्ट शामिल हैं। यह एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर से लैस है। 500 ग्राम वजनी इस टैबलेट का डाइमेंशन 251.22×173.42×6.18 एमएम है। इसमें की-बोर्ड और स्टायस पेन का सपोर्ट भी मिलता है।

(फोटो क्रेडिट-X)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN