Source :- KHABAR INDIATV
स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने दर्शकों को लगातार कहानी से बंधे हुए है। मौजूदा ट्रैक में अरमान के टूटे दिल का हाल दिखाया गया है, जिसमें वह विद्या के लिए अपनी पत्नी का करियर बर्बाद कर देता है और अभिरा की जगह उसे चुनता है। इस फैसले से पहले अरमान और अभिरा का रिश्ता खत्म हो जाता है। इस बीच, अभिरा अपने रिश्ते को बचाने के लिए लड़ने की कोशिश करती दिखाई देगी, लेकिन अरमान से मिले धोखे के बाद अब वह सब कुछ छोड़ अपने करियर पर ध्यान देती नजर आएगी और अरमान से बिना सवाल किए चली जाती है।
प्यार में बर्बाद हुए अरमान-अभिरा
अरमान-अभिरा से अलग होने के फैसले से खुश नजर नहीं आ रहा है। वह आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए भी अपने फैसले पर सवाल उठाता है। तलाक के बाद अरमान और अभिरा टूट जाते हैं, और अपनी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल से निपटने के लिए संघर्ष करते हैं। जहां अभिरा को धोखा मिलने के बाद दुख होता है तो वहीं अरमान अपने अंदर की नफरत से लड़ता है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलता है कि वह अभिरा के साथ बिताए गए अपने पुराने समय की यादों को भुला नहीं पाता है। वहीं कोर्ट में अरमान की वजह से अभिरा को काफी खरी-खोटी सुनाने को मिलती है। अपकमिंग एपिसोड में, दर्शक अरमान की कमजोरी को देखेंगे क्योंकि उसे कूड़े में अपनी और अभिरा की फेंकी हुई तस्वीरें मिलती हैं।
परिवार होगा तबाह
इस बीच, अभिरा अपने जीवन को फिर से बनाना शुरू कर देती है और अपने परिवार से दूर हो जाती है। वह अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करते दिखाई देगी। वह इच्छा के भी आरके के साथ काम करती है, जिसकी वजह से अरमान और उसके परिवार में अनबन होती दिखाई देती है। बता दें कि चारू अभिरा का केस लड़ रही है और संजय बंसल यानी फूफा सा अरमान की तरफ से कोर्ट में आए हैं। अब देखना यह है कि दोनों का तलाक होगा या नहीं।
SOURCE : KHABAR INDIATV