Source :- LIVE HINDUSTAN

Yes Bank share price: यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद सोमवार को इस प्राइवेट बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे। यस बैंक ने मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान 19 अप्रैल 2025 को किया था। गुरुवार को यस बैंक के शेयर 18.07 रुपये के लेवल पर था। बीते 5 कारोबारी दिन के दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:15000% रिटर्न देने के बाद कंपनी डबल तोहफा देने की तैयारी में

क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स?

लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “यस बैंक के शेयर 57 हफ्तों में 51 प्रतिशत तक टूट गया है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 16 रुपये से 18 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है।” अंशुल जैन कहते हैं कि 18.20 रुपये के लेवल के पार जाने पर यस बैंक के शेयरों में मोमेंटम देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट ने 21 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

वहीं, एसएमई ग्लोबल सिक्योरिटीज से जुड़ी सीमा श्रीवास्तव कहती हैं, “निवेशक सतर्कता वाला रवैय्या अपना सकते हैं। बाजार के हलचल पर भी निगाह रखनी होगी। लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एसेट क्वालिटी, क्रेडिट ग्रोथ और प्रॉफिबिलिटी काफी अहम रहेगा।”

यस बैंक के नेट प्रॉफिट में 63.30 प्रतिशत का इजाफा

इस प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 738.10 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यस बैंक का नेट प्रॉफिट 63.30 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 451.90 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2276.30 करोड़ रुपये रहा है। यस बैंक का एनपीए 0.5 प्रतिशत से घटकर 0.3 प्रतिशत हो गया है।

(यह निवेश की सलाह नहींं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत राय के आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN