Source :- LIVE HINDUSTAN

जल्द YouTube चलाने का एकदम नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, YouTube अपनी 20वीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के तौर पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) पेश कर रहा है। देखें क्या होगा खास

जल्द YouTube चलाने का एकदम नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, YouTube अपनी 20th एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के तौर पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) पेश कर रहा है। इसमें स्क्रीन के निचले हिस्से से मौजूदा ग्रेडिएंट लेयर को हटा दिया गया है और मीडिया कंट्रोल के लिए अलग-अलग पिल-शेप्ड कैप्सूल से रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अलावा, यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में Ask Music फीचर और 4x प्लेबैक स्पीड ऑप्शन का उपयोग करके पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन जैसे नए फीचर शुरू करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:15 हजार से कम में मिल रहे ये पांच नए 5G फोन, मिलेगी 6500mAh तक बैटरी, लिस्ट

यूट्यूब पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूआई

Reddit (एंड्रॉयड अथॉरिटी के माध्यम से) पर किए गए दावों के अनुसार, कुछ यूजर्स को वीडियो प्लेयर के लिए एक नया यूआई दिखाई दे रहा है जो नीचे की ओर मौजूदा ग्रेडिएंट लेयर को रिप्लेस कर देता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पिल-शेप्ड मीडिया कंट्रोल के साथ एक नया डिजाइन वाला लुक लेकर आएगा। प्ले/पॉज, स्किप, वीडियो चैप्टर, टाइमस्टैम्प और अन्य ऑप्शन अपने-अपने पिल-शेप्ड कैप्सूल के साथ दिखाई देते हैं।

हालांकि, सभी इस बदलाव से खुश नहीं हैं। इसके रोलआउट के बाद, यूजर्स ने बताया कि वीडियो प्लेयर अब उन्हें वॉल्यूम स्लाइडर पर माउस घुमाकर उसे एडजस्ट करने की अनुमति नहीं देता है। इसके अलावा, अप एंड डाउन एरो कीज ने भी वॉल्यूम को एडजस्ट करने की क्षमता खो दी है।

youtube 20th anniversary celebration

ये भी पढ़ें:7000mAh बैटरी वाले 5G फोन की पहली सेल, कीमत 16,999 रुपये, 56 मिनट में होगा चार्ज

यूट्यूब की 20th एनिवर्सरी पर नए फीचर्स

यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपनी 20वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में शुरू किए गए नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है। YouTube Music और YouTube Premium पर, पेड इंग्लिश लैंग्वेज सब्सक्राइबर्स Ask Music फीचर का उपयोग करके अपने लिस्निंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन बना सकते हैं। पिछले साल सीमित संख्या में यूजर्स के लिए पेश किया गया, यह वॉयस-बेस्ड डिस्क्रिप्शन रेडियो स्टेशन बनाने के लिए AI की मदद लेता है। यूजर इसे “वर्कआउट ट्रैक” या “रिलैक्सिंग जैज” जैसी थीम के लिए स्टेशन बनाने के लिए कह सकते हैं और यह संबंधित ट्रैक को इकट्ठा करेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर का जल्द ही विस्तार भी किया जाएगा।

इसके अलावा, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर 4x प्लेबैक स्पीड की शुरुआत के साथ फास्ट वीडियो प्लेबैक टॉगल कर सकते हैं। इस प्रकार, अब उनके पास स्टैंडर्ड 2x स्पीड से ऊपर कई ऑप्शन तक एक्सेस है, जैसे कि 2.05x, 2.5x, 3x।

यूट्यूब के टीवी ऐप में भी इस साल बड़े अपग्रेड मिलने का दावा किया गया है, जो गर्मियों में शुरू होगा। कहा जा रहा है कि इससे नेविगेशन, प्लेबैक और ओवरऑल क्वालिटी में सुधार आसान हो जाएगा। कंपनी के अनुसार, यूजर्स को चैनल की जानकारी, कमेंट्स और सब्सक्राइबिंग ऑप्शन तक बेहतरीन एक्सेस भी मिलेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN