Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
टीआरपी रिपोर्ट

हिंदी टीवी शोज और सीरियल दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। रूपाली गांगुली स्टारर राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ फिर से शानदार कमबैक करने में कामयाब रहा है, साथ ही इसने टीआरपी चार्ट में भी अच्छी रेटिंग हासिल की है। कुछ हफ्ते पहले शो की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है और तब से मेकर्स अपना पहला स्थान हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 2025 BARC की वीक 2 टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार, ‘उड़ने की आशा’ पहले स्थान पर है, जबकि ‘बिग बॉस 18’ दर्शकों का ध्यान खींच पा रहा है।

दूसरे हफ्ते के टॉप 3 शो

  1. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है। इस हफ्ते भी यह शो 2.5 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।
  2. रूपाली गांगुली की स्टारर ‘अनुपमा’ जो चौथे स्थान पर था। वह अपनी रैंक में सुधार करने में कामयाब रहा है और अब 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। शो ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दूसरे स्थान से धकेल दिया है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो 5वें स्थान पर आ गया है।
  3. हितेश भारद्वाज और भूमिका शर्मा का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।

तीसरे हफ्ते इन शोज का रहा जलवा

  • ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ 2.3 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। राजन शाही का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2.2 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर आ गया है।
  • दिलीप जोशी अभिनीत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ‘एकमात्र कॉमेडी शो है जो सीरियल को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह शो 2.2 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है। ‘मंगल लक्ष्मी’ 2.1 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर है।
  • कृषाल आहूजा और हिबा नवाब का शो ‘झनक’ 1.9 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर है। ‘मन्नत हर खुशी पाने’ की 1.8 रेटिंग हासिल करके 9वें स्थान पर है। ‘परिणीति’ और ‘शिव शक्ति-तप त्याग तांडव’ 1.6 रेटिंग के साथ दसवें और ग्यारहवें स्थान पर हैं।
  • जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले नजदीक आ रहा है। शो की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सलमान खान का शो टॉप 10 की पोजीशन से बाहर हो गया है और अब 1.4 की रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर है।

SOURCE : KHABAR INDIATV