Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/yrkkh_1736927353363_1736927353583.jpg

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा मुश्किल में फंस जाएगी। दरअसल, अरमान के बिहेवियर की वजह से अभिरा परेशान हो जाएगी। वह क्लासरूम में अकेले बैठकर रोती रहेगी। उसे पता ही नहीं चलेगा कि कब चपरासी आया और आकर क्लासरूम लॉक कर दिया। जब वह घर जाने के लिए क्लासरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश करेगी तब दरवाजा नहीं खुलेगा। वह मदद के लिए आवाज लगाएगी। हालांकि, कोई भी अभिरा की आवाज नहीं सुनेगी।

ऐसे बाहर आएगी अभिरा

टेली रिपोर्टर के अनुसार, सफोकेशन की वजह से अभिरा बेहोश हो जाएगी। जब अभिरा के गिरने की आवाज आएगी तब चपरासी भागकर अंदर जाएगा। वह अभिरा को बेहोश देख परेशान हो जाएगा और सबको जाकर इस बात की जानकारी देगा। जब अरमान को पता चलेगा कि अभिरा अंदर फंस गई है और बेहोश हो गई है तब वह भागकर अंदर जाएगा। वह सारा गुस्सा भूल जाएगा और अभिरा की मदद करेगा।

दादी-सा के सामने आएगा सच

इंडिया फोरम के मुताबिक, दादी-सा और मिनिस्टर की मुलाकात होगी जिनकी वजह से विद्या की रिहाई हुई है। मिनिस्टर, दादी-सा के सामने अभिरा की तारीफ करेंगे। दादी-सा को समझ नहीं आएगा कि मिनिस्टर, अभिरा की तारीफ क्यों कर रहे हैं? बाद में दादी-सा को पता चलता है कि अभिरा की वजह से विद्या रिहा हुई है।

शो में होगी नए एक्टर की एंट्री

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। सिद्धार्थ के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले सिद्धार्थ ‘ये है चाहतें’ (2019), ‘नागिन’ (2015) और ‘पूर्णिमा’ (2023) जैसे शोज कर चुके हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN