Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/sasdgfgf_1737392535539_1737392541681.jpeg

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। लेकिन होस्ट सलमान खान के लेट आने की वजह से एक्टर को सेट छोड़ कर जाना पड़ा था। इससे कई अटकलें लगाई जाने लगीं कि कहीं अक्षय और सलमान खान के बीच कोई अनबन तो नहीं है। अब इस पर अक्षय कुमार ने सफाई दे दी है। एक्टर ने अपनी फिल्म स्काई फाॅर्स के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले पर जो हुआ उस बारे में बात की है।

अक्षय कुमार ने बिग बॉस 18 के सेट से वापस लौटें जाने पर कहा, वो उतना लेट नहीं था। मैं पहुंच गया था वो थोड़ा देर से आया क्योंकि उसका कुछ पर्सनल काम था। हमने इस बारे में बात की, उसने मुझे बताया कि वो 35-40 मिनट लेट है। और ये हुआ कि मुझे जाना पड़ा। हमने बात की और मैं वीर को छोड़ कर निकल गया। उसने सलमान के साथ शूट किया।’

सलमान खान ने भी इस मामले में सफाई दी थी। एक्टर ने बताया कि अक्षय कुमार समय के पाबंद हैं और वह हमेशा शूटिंग के लिए तय समय पर ही पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार का जाना सिर्फ उनके व्यक्तिगत काम और समय की पाबंदी के कारण था। सलमान ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की नाराजगी का सवाल नहीं था, यह सिर्फ एक पेशेवर स्थिति थी।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स की बात करें, तो यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। यह वीर पहाड़िया की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, जबकि मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक ने इसे प्रोड्यूस किया है। स्काई फोर्स 24 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN