Source :- LIVE HINDUSTAN
भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने पिछले 12 घंटों में मिसाइलों का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है, जिससे तनाव और बढ़ गया है। विदेश सचिव ने कहा कि वायुसेना अड्डों को नष्ट करने के पाक के दावे पूरी तरह झूठे हैं।

भारत को बदनाम करने की पाकिस्तान नापाक हरकत एक बार फिर सबके सामने उजागर हो गई है। अफगानिस्तान ने खुद भारत की ओर से अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमलों के पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया है। अफगान न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज्मी ने कहा, ‘ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है। भारत की ओर से अफगान इलाके में कोई हमला नहीं किया गया है।’ इससे पहले, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत के पाकिस्तान पर मिसाइल हमलों में अफगान क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के इस आरोप को झूठा बताया कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। उन्होंने कहा, ‘यह भी बिल्कुल बेतुका दावा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है। मैं केवल यह बताना चाहता हूं कि अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि वह कौन सा देश है, जिसने पिछले डेढ़ साल में कई मौकों पर अफगानिस्तान में असैन्य आबादी और असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।’ विदेश सचिव ने पाकिस्तान की ओर से यह दिखाए जाने के प्रयासों की निंदा की कि भारतीय लोग विभिन्न मुद्दों पर अपनी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
विदेश सचिव ने खोली पाकिस्तान की पोल
विक्रम मिस्री ने कहा, ‘हमने टेलीविजन पर दिखाई गई कुछ टिप्पणियों में भी देखा है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता को इस बात पर बहुत खुशी होती है जब भारतीय जनता विभिन्न मुद्दों पर भारत सरकार की आलोचना करती है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह आश्चर्य की बात हो सकती है कि किसी देश के नागरिक अपनी ही सरकार की आलोचना करें। यह एक खुले और कार्यशील लोकतंत्र की पहचान है। पाकिस्तान का इससे अनभिज्ञ होना हैरानी की बात नहीं है। भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की उकसाने वाली कार्रवाइयों का नपा-तुला जवाब दिया है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर व पंजाब में निर्दोष लोगों एवं असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का अपना घृणित और अनियंत्रित अभियान जारी रखे हुए है। भारत में विभिन्न स्थानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे सरासर झूठे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN