Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 20:48 IST
Amitabh Bachchan Co-Star Career : अमिताभ बच्चन के साथ एक्टर ने कई हिट फिल्में दी थीं, लेकिन एक फिल्म के सेट पर झगड़े के बाद उनके बीच दुश्मनी हो गई थी. एक्टर जब अपने करियर के पीक पर थे, तब गुरूर में आकर ब्लॉकबस्…और पढ़ें
नई दिल्ली: स्ट्रगल के दिनों में भी एक्टर का अंदाज दमदार था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में विलेन का रोल ऑफर हुआ. वे पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर के रोल में छा गए थे. इतना पॉपुलर हुए कि उन्हें कई फिल्मों में विलेन के रोल ऑफर हुए. हालांकि, उन्हें बाद में हीरो के रोल मिलने लगे. फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट रही, लेकिन ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ से उनकी हाथापाई हो गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

हम शत्रुघ्न सिन्हा की बात कर रहे हैं. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, वे 1970 से 1975 के बीच जितनी भी फिल्मों में नजर आए, वे सभी फ्लॉप रही थीं, लेकिन वे लीड रोल से नीचे का कोई किरदार नहीं करना चाहते थे. मगर उनके इसी गुरूर के चलते उनके हाथ से ‘शोले’ जैसी फिल्म निकल गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले कभी दावा किया था कि ‘शोले’ और ‘दीवार’ उन्हें पहले ऑफर हुई थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने 2000 में रेडिफ से बातचीत में कहा था कि उन्हें ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन वाला रोल पहले ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने नहीं किया. उन दिनों मैं लीड हीरो के तौर पर काम कर रहा था, इसलिए सेकंड लीड के तौर पर काम नहीं करना चाहता था. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा के मना करने पर रोल अमिताभ बच्चन को दे दिया गया और बाकी सब इतिहास है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शायद अपनी गलती से नहीं सीखा. सलीम-जावेद ने ‘दीवार’ में लीड रोल शत्रुघ्न सिन्हा को सोचकर लिखा था. (फोटो साभार: IMDb)

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बताया, ‘वे लंबे समय तक मेरे प्रोड्यूसर से झूठ बोलते रहे. लेकिन, फिर सलीम खान और प्रोड्यूसर के बीच कुछ मतभेद हुए और फिल्म यश चोपड़ा के पास पहुंच गई, फिर अमिताभ बच्चन को ‘दीवार’ में लीड रोल मिल गया.’ (फोटो साभार: Instagram@shatrughansinhaofficial)

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच टक्कर रहती थी. सलीम-जावेद ने तब अमिताभ बच्चन के लिए ज्यादातर हिट फिल्में लिखी थीं. माना गया कि लेखकों की जोड़ी शत्रुघ्न सिन्हा के बजाय अमिताभ बच्चन को सपोर्ट करते थे. सलीम-जावेद ने शत्रुघ्न सिन्हा के लिए भी फिल्में लिखीं, जिनमें ‘काला पत्थर’, ‘शान’, ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन ये सभी फिल्में मल्टी-स्टारर थीं. (फोटो साभार: Instagram@shatrughansinhaofficial)

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न के बीच मनमुटाव कभी कम नहीं हुआ. एबीपीलाइव.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि बिग बी उनके साथ काम इसलिए नहीं करना चाहते थे, क्योंकि जो शोहरत अमिताभ चाहते थे, वह उन्हें मिल रही थी. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘काला पत्थर’ के एक सीन के शूटिंग के बीच अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न को खूब मारा था. अगर शशि कपूर बीच-बचाव नहीं करते, तो मामला और बिगड़ जाता. शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘मेरे अपने’, ‘ब्लैकमेल’, ‘काला पत्थर’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया था. वे फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रहे. पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी उनका नाम रीना रॉय से जुड़ता रहा. (फोटो साभार: IMDb)
SOURCE : NEWS18