Source :- NEWS18
नई दिल्ली. रेखा इडंस्ट्री में अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा अमिताभ की एक तारीफ को आज तक नहीं भुला पाई हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. हमेशा सेही अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को मंत्रमुग्ध किया है.
अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, खासकर ‘सिलसिला’ में तो दोनों की प्रेम कहानी को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं. दोनों के अफेयर के कई किस्से आज भी लोगों की जुबां पर हैं. साल 1976 में आई एक साधारण फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं.
कई हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकीं हिट जोड़ी
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ये जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिनी जाती है. दोनों ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, इनमें सिलसिला (1981), मुकद्दर का सिकंदर , मिस्टर नटवरलाल (1979), सुहाग (1979), राम बलराम (1980), दो अनजाने (1976), खून पसीना (1977), नटवरलाल (1979), गंगा की सौगंध (1978), अलाप (1977), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978), ‘मिस्टर नटवरलाल’ (1979), ‘सुहाग’ (1979), ‘दो अनजाने’ (1976), और ‘राम बलराम’ (1980) शामिल हैं. जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
रेखा ने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं.
रेखा ने खुद किया था खुलासारेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में रेखा ने फिल्म इडंस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर जब उनसे पूछा गया कि अमिताभ ने कभी आपकी कोई तारीफ की है, इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें दी गई सबसे बड़ी तारीफ क्या थी एक ऐसी तारीफ जो उनके साथ उम्र भर रहेगी.उस तारीफ की वजह से वह आज तक उनका सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने साथ काम करना शुरू किया, हम बहुत प्रभावशाली दौर में थे. हर एक ने दूसरे पर अपना इंप्रेशन भी छोड़ते थे. मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में उनके साथ 10 फिल्मों में काम किया, इतने सालों तक उनके साथ काम करके मैं उनसे कैसे इंप्रेस नहीं होती. रेखा ने कहा कि उनके साथ काम करने का मौका मिलना ही मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे जानबूझकर या अनजाने में दी गई एकमात्र तारीफ यह थी कि उन्होंने मुझे उनके जैसे महान सह-कलाकार के साथ काम करने का मौका दिया. यह सबसे बड़ी तारीफ है जो मुझे कभी मिली है.”
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा जब जब पर्दे पर आते थे, तहलका मच जाता था. दोनों के अफेयर की खबरों ने तो उस दौर में हर किसी को हिलाकर रख दिया था. यश चोपड़ा ने तो इस पर फिल्म सिलसिला भी बना डाली थी. लेकिन आज भले ही दोनों अलग-थलग हों, लेकिन रेखा आज भी उनकी दिल से तारीफ करती हैं.
SOURCE : NEWS18