Source :- Khabar Indiatv
तेलुगु फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन परेशानियों से घिर गए हैं। रविवार को कई लोगों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया और फूलों के गमले और अन्य चीजें तोड़ दीं। उनके घर पर टमाटर भी फेंके गए हैं। एक्टर के घर पर हमला करने वाले खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वाइंट एक्शन कमेटी का सदस्य बता रहे थे। अब इस पूरी घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान भी सामने आया है। सीएम रेवंत ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
क्या बोले रेवंत रेड्डी?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है- “मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दे रहा हूं। इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उच्च अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संध्या थियेटर की घटना में असंबद्ध पुलिस कर्मी कोई प्रतिक्रिया न दें।”
क्यों हो रहा है विरोध?
दरअसल, बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर पर अभिनेता अल्लु अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इस दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया। रविवार को प्रदर्शन करने वाले लोग अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे और और मृत महिला के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे।
अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?
इससे पहले एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने सभी प्रशंसकों से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या टिप्पणी ना करने की अपील की है। उन्होंने फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल चलाने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अल्लू अर्जुन ने सीएम रेवंत रेड्डी के उन आरोपों को भी नकार दिया है कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर गए थे।
सामने आया थिएटर का वीडियो
ये भी पढ़ें- एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर फेंके गए टमाटर, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी; मची अफरा-तफरी
अल्लू अर्जुन ने की फैन्स से खास अपील, बोले-‘गाली-गलौच करेंगे तो मिलेगी सजा’, ये है पूरा मामला
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS