Source :- BBC INDIA

गुजरात टाइटंस

इमेज स्रोत, ANI

  • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
  • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
  • 19 मई 2025, 07:41 IST

    अपडेटेड एक घंटा पहले

आईपीएल में बीती रात वह हैरान करने वाला कारनामा हुआ, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार देखने को मिला.

राजधानी दिल्ली की धरती पर यह कारनामा टीम इंडिया के दो धमाकेदार क्रिकेटर्स ने कर दिखाया.

दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम थी.

स्कोरबोर्ड पर 200 रन का लक्ष्य दिख रहा था और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ साई सुदर्शन लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला लेकिन शुभमन गिल और साई सुदर्शन अलग ही अंदाज़ में थे.

पहले ओवर से ही दोनों रुक-रुक कर चौके-छक्के लगाते रहे और रन रेट को 9 से 10 के बीच बनाए रखा.

पिच पर ये दोनों क्रिकेटर अपनी तकनीक के साथ ही पावर हिटिंग का भी बख़ूबी प्रदर्शन कर रहे थे.

हुक, पुल, स्वीप, ड्राइव, कवर ड्राइव, स्क्वायर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव जैसे क्रिकेट के तमाम शॉट दोनों बल्लेबाज़ आसानी से खेल रहे थे.

लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ़, मिड विकेट, फ़ाइन लेग, डीप बैकवर्ड पॉइंट हर संभव जगह पर उनके बल्ले से निकली गेंद तेज़ी से बाउंड्री के पार चली जाती.

केवल 5 ओवर में टीम ने 50 रन बना लिए, 11वें ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की और 19वें ओवर की आख़िरी गेंद पर छक्का लगाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. साई सुदर्शन ने नाबाद 108 और शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बनाए.

इस मैच के बाद प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली तीन टीमों का फ़ैसला हो गया है, ये टीमें हैं- गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स.

साई-गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस

इमेज स्रोत, ANI

इस जीत के साथ ही वो कारनामा हुआ जो आईपीएल में पहली बार देखा गया.

रन चेज़ के दौरान साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने नाबाद 200 रन की साझेदारी निभाई.

टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 रन के लक्ष्य को हासिल किया है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था जिसने 2017 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ बिना कोई विकेट गंवाए 184 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

पिछले साल मई के महीने में ही शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई थी. तब इन दोनों ने शतक जड़े थे.

एक महीने पहले भी जब ये दोनों टीमें आपस में अहमदाबाद में भिड़ी थीं तब दिल्ली कैपिटल ने 203 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात ने जॉस बटलर के नाबाद 97 रनों की बदौलत 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी.

बीती रात 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करते ही गुजरात ने आईपीएल के एक ही सीज़न में किसी एक टीम (दिल्ली कैपिटल्स) के ख़िलाफ़ दो बार ऐसा लक्ष्य हासिल करने का कारनामा किया.

सलामी जोड़ी का कमाल

तेंदुलकर-गांगुली

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट में सलामी जोड़ी का प्रदर्शन बहुत मायने रखता है. एक अच्छी शुरुआत अमूमन जीत का रास्ता दिखाती है.

तभी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर, मैथ्यू हेडेन और जस्टिन लैंगर जैसी कई जोड़ियां बहुत मशहूर रही हैं.

आईपीएल में भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, डुप्लेसी और विराट कोहली, डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ जैसी जोड़ियाँ पिच पर खूब रन बटोरती रही हैं.

अब शुभमन गिल और साई सुदर्शन वो नई जोड़ी बनकर उभरी है, जिसने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है.

इस सलामी जोड़ी की यह दूसरी डबल सेंचुरी साझेदारी है जो कि आईपीएल में एक रिकॉर्ड है.

गिल-सुदर्शन की जोड़ी अब आईपीएल के एक सीज़न में सबसे अधिक रन जुटाने वाली जोड़ी बन गई है.

आईपीएल 2025 में दोनों ने अब तक एक साथ 839 रन जुटाए हैं. उन्होंने शिखर धवन- पृथ्वी शॉ (744 रन) के 2021 में कायम किए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

गिल और साई सुदर्शन ने आईपीएल में 7वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई. उनसे अधिक केवल दो जोड़ियों, कोहली-डिविलियर्स (10 बार) और कोहली-गेल (9 बार) ने शतकीय साझेदारियां की हैं.

क्या बोले साई सुदर्शन, शुभमन गिल?

गुजरात टाइटंस

इमेज स्रोत, ANI

टी20 क्रिकेट, ख़ासकर आईपीएल में बड़े स्कोर के लिए बड़े-बड़े शॉट लगाते आक्रामक बल्लेबाज़ों का बोलबाला है. पर साई सुदर्शन कहते हैं कि मैच की स्थिति के मुताबिक़, पिच पर अपनी बल्लेबाज़ी में बदलाव करते रहना ही उनकी सफलता का मंत्र है.

‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुने गए साई सुदर्शन ने कहा, “पिछले मैचों में मैंने रिस्क लिया था जो काम नहीं आया. वैसे तो अपनी बल्लेबाज़ी में मैंने बहुत बदलाव नहीं किया है लेकिन मानसिक रूप से अब कहीं अधिक खुलकर खेल रहा हूं.”

कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के बारे में कहा, “जब आप फ़ॉर्म में होते हैं, तो ऐसा ही होता है. आप मैच की स्थिति के अनुसार खेलना चाहते हैं और आपका फ़ॉर्म उसमें इसी तरह मददगार होता है.”

वहीं उनकी टीम के असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल कहते हैं, “हम बात करते हैं कि टी20 क्रिकेट में जितना अधिक जोखिम उठा कर खेलेंगे, उसका उतना ही बड़ा इनाम भी मिलता है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इसकी परिभाषा बदल दी है. इस पूरे सीज़न में इन्होंने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की है. ये उतना रिस्क नहीं उठाते लेकिन बाउंड्री लगाने की इनमें अद्भुत क्षमता है और गेंद को ताक़त के साथ हिट करते हैं. उन्हें अपना गेम पता है.”

सुदर्शन का कहना है कि टीम को जीत दिलाने से ख़ुद पर भरोसा बढ़ा है.

वे कहते हैं, “अपनी बल्लेबाज़ी से मैच को आगे ले जाने और जीत दिलाने से ख़ुद पर यकीन बढ़ा है. अपनी बल्लेबाज़ी पर और मेहनत कर रहा हूं, मानसिक तौर पर मैं थोड़ी और अधिक आज़ादी ले रहा हूं और बल्ले से रन बना रहा हूं.”

हालांकि, ख़ुद साई सुदर्शन कहते हैं कि उन्हें स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ और मेहनत करनी होगी.

ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास

फिलहाल, साई ने एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल कर ली है, जिसे दिन के पहले मैच में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने केवल 13 रनों के अंतर से सूर्यकुमार यादव से छीना था.

तब साई सुदर्शन 509 रन के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए थे. लेकिन बीती रात साई सुदर्शन बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आए.

उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए और एक झटके में 509 से बढ़कर 617 रन तक पहुंचते हुए ऑरेंज कैप फिर से हासिल कर ली.

हालांकि उनके कप्तान शुभमन गिल ने भी नाबाद 97 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में महज़ 16 रनों के अंतर से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

दूसरी ओर गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर पर्पल कैप हासिल की है. उन्होंने इस मुक़ाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का अहम विकेट लिया और उनके कुल विकेटों की संख्या 21 हो गई है.

राहुल भरोसे ‘दिल्ली’

केएल राहुल

इमेज स्रोत, ANI

भले ही गुजरात अपने सलामी बल्लेबाज़ों की बदौलत जीत गया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने 200 रन की जो चुनौती उसके सामने रखी उसके ‘कर्णधार’ केएल राहुल रहे. राहुल ने केवल 65 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. यह न केवल इस सीज़न में बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी केएल राहुल का पहला (आईपीएल में ओवरऑल पांचवां) शतक है.

इस शतक के साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो आईपीएल में ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक जड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स से पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स (2019, 2020) और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए (2022) दो-दो शतक जमा चुके हैं.

इस सीज़न में राहुल 61.63 की औसत से 493 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस शतक के अलावा वो तीन अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं.

ऐसा लगता है कि टीम की ओर से बड़ी पारी खेलने का जिम्मा उनके कंधों पर ही है. डीसी की ओर से दूसरे किसी बल्लेबाज़ ने इस सीज़न में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है.

यही वजह है कि शुरुआती लगातार चार मैच जीतने के बावजूद यह टीम प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है.

अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. अगर अक्षर की टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचना है तो वानखेड़े पर जीत हासिल करनी ही होगी.

प्लेऑफ़ के लिए जंग

रविवार को हुए मुक़ाबलों के बाद प्लेऑफ़ की स्थिति कुछ हद तक साफ़ हो गई है

दिल्ली कैपिटल्स पर गुजरात टाइटंस की जीत के बाद तीन टीमें यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.

अब सारी लड़ाई चौथे स्थान को लेकर है.

दिल्ली और मुंबई की टीमों के पास भी मौका था लेकिन दोनों अगला मैच आपस में खेल रही हैं, जिसकी वजह से दोनों में से एक ही टीम के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना है.

लखनऊ के पास भी चौथे स्थान पर पहुंचने का चांस है लेकिन इसके लिए टीम को अभूतपूर्व प्रदर्शन करना होगा. यानी उसे आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी और अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा.

उसके बाद लखनऊ को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई, दिल्ली को हरा दे और पंजाब, मुंबई को. ये काफ़ी पेचीदा समीकरण है.

उधर मुंबई के लिए रास्ता साफ़ है: दिल्ली को हराओ और चौथा स्थान पाओ.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS