Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इन फिल्मों ने समय के फेर को बदला और दूसरी पीढ़ियों को भी प्रभावित करती रहीं। अब आमिर खान अपने करियर में एक सबसे खास प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने इसकी इच्छा जताई है। आमिर खान ने बताया कि वे महाभारत पर एक सीरीज बनाना चाहते हैं। जिसमें कई फिल्में होंगी और इन्हें अलग-अलग डायरेक्टर बनाएंगे। इनमें महाभारत के किरदारों और उससे जुड़ी कहानियां होंगी। हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने इसका खुलासा किया है। इतना ही नहीं आमिर खान ने यहां तक बताया कि वे इसको लेकर सीरियस हैं और इस साल के अंत तक काम भी शुरू कर देंगे। 

इसी साल शुरू कर देंगे काम

हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए, आमिर खान ने कहा, ‘मेरी एक महत्वाकांक्षा है, जिस पर मैं इस साल काम शुरू करने की उम्मीद कर रहा हूं, वह है महाभारत। यह मेरी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक है। इसलिए उम्मीद है कि इस साल काम शुरू हो जाएगा।’ प्रोजेक्ट की समयसीमा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘इसमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि, सबसे पहले, लेखन प्रक्रिया में कुछ साल लगेंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारतीय महाकाव्य के अपने रूपांतरण में एक अभिनेता के रूप में दिखाई देंगे, तो आमिर खान ने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें फिल्म के लिए कलाकारों का चयन इस आधार पर करना चाहिए कि कौन प्रत्येक भाग के लिए उपयुक्त है।’ 

एक फिल्म में पूरी नहीं होगी कहानी

अभिनेता से यह भी पूछा गया कि क्या वह पौराणिक गाथा का निर्देशन करेंगे। आमिर खान ने कहा कि महाकाव्य के दायरे को देखते हुए, उन्हें नहीं लगता कि एक फिल्म में पूरी कहानी बताना संभव है। खान के अनुसार, इस परियोजना के लिए कई फिल्मों और निर्देशकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने पुष्टि की कि वह महाभारत का निर्माण करेंगे। आमिर ने यह भी संकेत दिया कि फिल्मों को एक साथ शूट किया जा सकता है, उदाहरण के तौर पर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रायोलॉजी का हवाला देते हुए। 2013 में महाभारत का एक एनिमेटेड संस्करण रिलीज़ किया गया था जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, विद्या बालन, मनोज बाजपेयी, सनी देओल, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य पात्रों की आवाज दी थी। इसके अलावा, पौराणिक गाथा कई फिल्मों के लिए प्रेरणा रही है, जैसे एसएस राजामौली की बाहुबली सीरीज।

सितारे जमीं में नजर आएंगे आमिर खान

अभिनेता अगली बार ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी अभिनीत इस फिल्म को 2007 की बॉलीवुड हिट ‘तारे जमीन पर’ की ‘थीमैटिक सीक्वल’ के रूप में पेश किया गया है। आरएस प्रसन्ना निर्देशित यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है। कथित तौर पर यह स्पैनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है। आमिर सनी देओल और प्रीति ज़िंटा की विभाजन ड्रामा लाहौर 1947 का भी निर्माण कर रहे हैं। 

आमिर खान लोकेश कनगराज की कुली में भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV