Source :- LIVE HINDUSTAN
आम्रपाली गुप्ता टीवी की चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। कई शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अपने अलग-अलग किरदार से सभी का दिल जीत चुकी हैं। एक्टिंग में पूरी मेहनत से काम करने के साथ ही अदाकारा खुद को पैंपर करने पर पूरा ध्यान देती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन कभी कोई हेल्दी रेसिपी तो कभी स्किन केयर से जुड़े नुस्खे शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने झाइयों-पिग्मेंटेशन से बचने के लिए एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताया है। जानिए, क्या है वह नुस्खा-
झाइयों-पिग्मेंटेशन से निपटने के लिए नुस्खा
झाइयों, पिग्मेंटेशन की समस्या काफी कॉमन है, लेकिन अगर एक बार ये दिक्कत हो जाए तो इससे सुंदरता खराब हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा होने पर चेहरे पर काले धब्बे दिखने लगते हैं। इससे निपटने के लिए एक्ट्रेस ने फिटकरी का इस्तेमाल करने के बारे में बताया है। इस उपाय को अपनाने के लिए आधा चम्मच फिटकरी को एक चम्मच नारियल तेल के साथ अच्छे से मिलाएं। अब इसे लगाने के लिए एक ईयरबड का इस्तेमाल करें और फिर झाइयों और पिगमेंटेशन के निशान पर लगाएं। अच्छे से लगाने के बाद 30 मिनट का इंतजार करें और फिर इसे धो लें। बचे हुए पेस्ट को आप उठाकर रख सकते हैं और इसे हफ्ते भर तक यूज कर सकते हैं। हालांकि, कोशिश करें कि आप रोजाना फ्रेश ही बनाएं।
स्किन के लिए फिटकरी के फायदे
फिटकरी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहांसों पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। ये स्किन को टाइट करने के साथ झुर्रियों को कम कर सकती है। इसमें नैचुरल ब्लीचिंग गुण होने की वजह से ये दाग-धब्बे कम कर सकती है। वहीं नारियल तेल भी काले धब्बों को कम करने के साथ चेहरे की रेडनेस को शांत करने और स्किन टोन को ठीक करने में मदद करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN