Source :- KHABAR INDIATV
आयुष म्हात्रे
आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं सीएसके की प्लेइंग में कुछ बदलाव इस मुकाबले में देखने को मिले जिसमें उनकी टीम में 17 साल आयुष म्हात्रे को जगह मिली जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं। आयुष अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 15 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। वहीं आयुष जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने 18 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सीएसके के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष म्हात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2025 के सीजन में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया। म्हात्रे ने जैसे ही जहां 17 साल 278 दिन की उम्र में सीएसके की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में पहला मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। आयुष म्हात्रे ने इस मामले में अभिनव मुकुंद के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया जिन्होंने साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए पहला मैच 18 साल 139 दिन की उम्र में खेला था।
आईपीएल में CSK की तरफ से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- आयुष म्हात्रे – 17 साल 278 दिन
- अभिनव मुकुंद – 18 साल 139 दिन
- अंकित राजपूत – 19 साल 123 दिन
- मथीशा पथिराना – 19 साल 148 दिन
- नूर अहमद – 20 साल 79 दिन
घरेलू क्रिकेट में ऐसा है आयुष का रिकॉर्ड
आयुष म्हात्रे का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिनकी 16 पारियों में 31.50 के औसत से 504 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। आयुष के बल्ले से इस दौरान 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में आयुष के प्रदर्शन को लेकर देखा जाए तो उन्होंने 7 मैचों में 65.42 के औसत से 458 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। इसके अलावा आयुष लिस्ट-ए क्रिकेट में 7 विकेट भी लेने में कामयाब हुए हैं।
ये भी पढ़ें
Neeraj Chopra: अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे नीरज चोपड़ा, 90 मीटर के पार थ्रो फेंकने का होगा टारगेट
राजस्थान रॉयल्स को खली इस खिलाड़ी की कमी, स्पिन बॉलिंग कोच का हार के बाद बड़ा खुलासा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV