Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/Ishaan_Khatter_1747461067549_1747461077425.jpg

ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन वो उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। फिर चाहे वो उनकी फैमिली हो या फिर लव लाइफ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
इंटरव्यू में गर्लफ्रेंड चांदनी का नाम सुनते ही ईशान खट्टर को आया था गुस्सा, कहा- 'इसका, इससे क्या ताल्लुक है?'

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। ईशान ने बेहद कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन वो उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। फिर चाहे वो उनकी फैमिली हो या फिर लव लाइफ। इसी बीच अब ईशान खट्टर का एक थ्रोबैक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटरव्यू के बीच में तब भड़क जाते हैं, जब उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लिया जाता है।

गर्लफ्रेंड का नाम लेते ही आया ईशान को गुस्सा

दरअसल, ईशान खट्टर का वायरल हो रहा वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो मुंबई में किसी कपड़ों के शोरूम से बाहर निकलते हैं, तभी एक रिपोर्टर उनसे सवाल पूछने लगती है। रिपोर्टर ने पहले तो ईशान से फैशन को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने बहुत अच्छे से मुस्कुराते हुए जवाब दिया। लेकिन जैसे ही उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लिया वो भड़क गए।

आज की चांदनी…

रिपोर्टर ने ईशान खट्टर से पूछा, ‘आज की चांदनी अच्छी लगी आपको?’ यह सुनकर ईशान चौंक जाते हैं, वो बस इतना कहते हैं, ‘सॉरी?’ और फिर कहते हैं, ‘इसका, इससे क्या ताल्लुक है?’ जब रिपोर्टर जोर देते हुए कहती हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करे, तो अभिनेता कहता है, ‘आपकी शायरी अच्छी है’ और फिर बाहर चला जाता है। इस दौरान ईशान के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है।

कौन हैं चांदनी बेंज?

ईशान खट्टर और चांदनी बेंज एक साल से डेटिंग कर रहे हैं। दोनों ने जुलाई 2024 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, जब वे पहली बार मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर सार्वजनिक रूप से दिखे थे।दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN