Source :- KHABAR INDIATV
ऋषिकेश कानिटकर
भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले इंडिया-ए टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और वहां पर कुल तीन मुकाबले खेलेगी, जिसमें इंडिया सीनियर्स के खिलाफ एक मैच भी शामिल है। इंडिया-ए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन को मिली है। अब ऋषिकेश कानिटकर को इंडिया-ए टीम का नया कोच बनाया गया है।
असम के सुभोदीप घोष बने फील्डिंग कोच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश कानिटकर के साथ असम के सुभोदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) भी इंडिया-ए टीम के साथ होंगे। इनके ऊपर नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी होगी। इंडिया-ए की टीम के 25 और 26 मई को अलग-अलग बैचों में इंग्लैंड जाने की उम्मीद है।
इंडिया-ए की टीम इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ चार दिनों का मैच 30 मई से कैंटरबरी में खेलेगी। चार दिनों के मैच को फर्स्ट क्लास का मैच माना जाता है। इसके बाद नॉर्थम्प्टन में 6 जून से दूसरा मैच होगा। फिर इंडिया-ए की टीम 13 से 16 जून तक भारत की सीनियर की टीम के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी। भारतीय सीनियर टीम का चयन मई के आखिरी हफ्ते में किया जा सकता है।
करुण नायर को लंबे बाद मिला मौका
करुण नायर की लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में नायर ने खूब रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास और लिस्ट-एक क्रिकेट को मिलाकर उन्होंने 1600 से ज्यादा रन बनाए थे, इस दौरान नायर 9 शतक लगाने में भी कामयाब रहे। उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्हें नेशनल टीम में भी जगह मिल सकती है।
इंडिया-ए की टीम:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV