Source :- LIVE HINDUSTAN
पिछले कुछ वक्त में उन स्मार्टवॉच मॉडल्स का क्रेज बढ़ा है, जो सिम कार्ड कनेक्टिविटी के साथ आती हैं। हम उन वियरेबल्स की जानकारी यहां दे रहे हैं, जिनमें SIM लगाया जा सकता है।
कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाले वियरेबल्स आसानी से खरीदे जा सकते हैं और इन दिनों सिम कनेक्टिविटी वाले स्मार्टवॉच मॉडल्स का बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। इन स्मार्टवॉच मॉडल्स में सीधे सिम कार्ड लग जाता है, जिससे कॉलिंग करने या SMS भेजने के लिए वॉच को फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप 1200 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ये वॉच ऑर्डर कर सकते हैं। हम टॉप-3 स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं।

Fire-Boltt Snapp Watch
वॉच को Amazon पर 5,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच 4G नैनो-सिम स्लॉट के साथ आती है, जिससे कॉलिंग और इंटरनेट एक्सेस जैसे ऑप्शंस सीधे वॉच से ही मिल जाते हैं। इसमें 54.1mm का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चल सकती है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 2GB और 4GB रैम ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 16GB और 64GB के वेरिएंट मिलते हैं।
Loading Suggestions…
PunnkFunnk Q15 4G Sim Card SmartWatch
बच्चों के लिए परफेक्ट वॉच को आप Amazon से केवल 1,144 रुपये में खरीद सकते हैं। यह खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन की गई स्मार्टवॉच है। इसमें 4G सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे बच्चे मोबाइल फोन के बिना भी अपने पैरेंट्स से सीधे वॉच के जरिए कॉल कर सकते हैं। इसमें 1.44 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो छोटे बच्चों के लिए यूज करना आसान है। वॉच में इनबिल्ट कैमरा भी मौजूद है, जिससे पेरेंट्स वीडियो कॉल के जरिए बच्चों की लोकेशन और स्थिति भी देख सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह वॉच 3 से 7 दिन तक आराम से चल सकती है।
Loading Suggestions…
Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Watch
वॉच को Amazon पर सिर्फ 1949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि यह 4G VoLTE कॉलिंग को सपोर्ट करती है, यानी आप सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं। इसमें 4G नैनो-सिम लगाने की सुविधा दी गई है। इसमें 1.02 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो साफ और स्पष्ट विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसकी 400mAh की बैटरी लंबे समय तक चलने में सक्षम है। साथ ही, IP67 रेटिंग के कारण यह वॉच धूल और पानी से भी सेफ रहती है।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN