Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
नए लुक में दिखे एक्टर

इस साल कई एक्टर अपनी नई-नई फिल्मों के साथ दर्शकों के बीच गदर काटते नजर आएंगे। कई स्टारकिड्स के साथ कई नए चेहरे भी अपनी फिल्मी पारी शुरू करेंगे। वहीं कई एक्टर नए जॉनर की फिल्मों में अपनी किस्मत आएजमाएंगे। इस बीच एक्टर देवदत्त राय भी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। देवदत्त जल्दी ही एक एक्शन-थ्रिलर में नजर आएंगे, जिसके लिए वह इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

चर्चा में देवदत्त का नया लुक

इस बीच अभिनेता अपने नए लुक को लेकर भी सुर्खियों में हैं। देवदत्त ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए खुद को नए लुक में ढाल लिया है। बढ़ी दाढ़ी और लंबे बालों में अपने किलर लुक से देवदत्त गदर काट रहे हैं। उनके एक लुक से एक बात तो साफ है कि अपकमिंग फिल्म में वह नए ही अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर उनके फैंस के बीच काफी उत्साह है।

जल्द शुरू करेंगे अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

देवदत्त जल्द ही अपनी नई तमिल फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से हैदराबाद में होगी, जिसमें कुछ अन्य भारतीय शहरों में भी सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मई 2025 तक पूरी हो जाएगी।

एक नए अवतार में नजर आएंगे देवदत्त

देवदत्त रॉय के इस नए प्रोजेक्ट ने पहले ही इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है। फिल्म से जुड़ी हर खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी नई भूमिका को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, फिल्म में देवदत्त का क्या रोल होगा, कहानी या कोई और अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV