Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
पाकिस्तानी टीम के युवा बल्लेबाज सैम अयूब

Saim Ayub Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को महामुकाबला खेल जाएगा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की सैम अयूब की चोट को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं। चोटिल होने की वजह से ही अयूब को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया है। अब उनकी चोट की बड़ा अपडेट सामने आया है। 

सैम अयूब ने लंदन में करवाया चेकअप

सैम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिए लंदन के आर्थोपेडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है लेकिन एक हफ्ते बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। उन्हें लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है। अयूब के करीबी सूत्र ने बताया कि पीसीबी चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएं। अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे, तो सेलेक्टर्स और पीसीबी जोखिम उठाने को तैयार हैं। पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले हफ्ते तक मिलेगी लेकिन शुरुआती चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगी थी चोट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सैम अयूब का फील्डिंग करने के दौरान टखना मुड़ गया था, जिसकी वजह वह मैदान पर ही दर्द से कराहने लगे। फिर अयूब खड़े भी नहीं हो पाए और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। टखने में दिक्कत की वजह से वह मैच में बैटिंग नहीं कर सके थे। पाकिस्तानी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली थी और उसे सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी थी। अयूब ने अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से पीसीबी चाहता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हो जाएं। 

पाकिस्तान के खिलाफ खेले तीनों फॉर्मेट

सैम अयूब ने अभी तक पाकिस्तानी टीम  के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टेस्ट में साल 2024 में डेब्यू किया है और इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट में 364 रन, 9 वनडे मैचों में 515 रन और 27 टी20 इंटरनेशनल में 498 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम, महाराष्ट्र ने भी पक्की की जगह

एक्शन मोड में BCCI, अब करेगा रिव्यू मीटिंग; रोहित-विराट के फ्यूचर पर होगी चर्चा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV