Source :- LIVE HINDUSTAN

बैंक के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को दो रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 8.35 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Bank Of Baroda Q4 Result: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने आज मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में पब्लिक सेक्टर के बैंक का नेट प्रॉफिट 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5,048 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजार को दी। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 4,886 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। इस बीच, बैंक के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को दो रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 8.35 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बैंक के शेयर आज 10% से अधिक गिर गए और 221.95 रुपये पर आ गए थे। इसी के साथ पीएसयू बैंकों के मार्केट कैप में 58,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के मार्केट कैप में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। क्रमशः ₹14,200 करोड़ और ₹13,000 करोड़ का नुकसान हुआ। कुल मिलाकर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स के संयुक्त मार्केट कैप में ₹58,000 करोड़ की गिरावट आई।

क्या है डिटेल

बीओबी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले के 33,775 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,852 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 30,642 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 29,583 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) घटकर 11,020 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,793 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹35 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, वायर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक
ये भी पढ़ें:₹55 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, अब एक्सपर्ट भी दे रहे दूर रहने की सलाह

बैंक का NPA भी घटा है

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज के 2.26 प्रतिशत पर आ गईं जबकि मार्च, 2024 के अंत में यह 2.92 प्रतिशत थी। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.58 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च, 2024 के अंत में 0.68 प्रतिशत था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात वित्त वर्ष 2024-25 बढ़कर 17.19 प्रतिशत हो गया जो 2023-24 के अंत में 16.31 प्रतिशत था। समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19,581 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 17,789 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,38,089 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 1,27,101 करोड़ रुपये थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN