Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इरफान खान, सुतापा और बाबिल खान।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद से ही उनके फैंस उनके लिए चिंतित हैं। वीडियो में एक्टर को रोते-बिलखते और टूटते देखा गया। वो इस वीडियो में बॉलीवुड की खामियां बताते नजर आए। बाबिल खान ने कुछ ही देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया और फिर इस मामले के तूल पकड़ने के बाद स्पष्टीकरण जारी किया। अपने वीडियो में उन्होंने जिन सितारों का नाम लिया था, सभी से माफी मांगी और कहा कि वो उनकी बुराई नहीं बल्कि तारीफ कर रहे थे। उनके वीडियो में कही गई बातों को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, गौरव जुयाल, अनन्या पांडे, आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों का इस वीडियो में बाबिल ने नाम लिया था।

अब उछला नया मामला

फिल्म निर्माता साई राजेश उनके इस स्पष्टीकरण से निराश हो गए और उन्होंने केवल कुछ नामों का उल्लेख करने के लिए बाबिल की टीम की आलोचना की और पूछा कि क्या हममें से बाकी लोग मूर्ख हैं जो इस समय उनके साथ खड़े हैं। बाबिल ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि उन्होंने अपने जीवन के 2 साल राजेश को दिए और पूरी तरह से शारीरिक अत्याचार सहा ताकि वह अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें। साई राजेश तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के निर्देशक हैं, और बाबिल खान को फिल्म के हिंदी रीमेक में मुख्य पात्रों में से एक होने की अफवाह थी। बाबील खान की टीम के बयान में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम लिया गया है और बताया कि वह वास्तव में उनकी प्रशंसा कैसे करते हैं। 

Babil Khan sai rajesh

Image Source : INSTAGRAM

बाबिल से जुड़ा साई राजेश का पोस्ट।

फिल्म मेकर ने लिखा ये पोस्ट

साई राजेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें लिखा गया, ‘बाबिल खान की टीम के लिए, क्या आपको लगता है कि हम इतने मूर्ख हैं कि इस पर चुप्पी साधे रहेंगे? ये किस तरह का एटिट्यूड पेश किया जा रहा है। क्या आपको लगता है कि इस वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया गया सिर्फ वही इज्जत के हकदार हैं और बाकी सभी लोग पागल हैं, जो इनके साथ लंबे वक्त से खड़े रहे हैं? अगर आप उन लोगों को बस इसलिए इज्जत दे रहे हैं क्योंकि इन्होंने उनका नाम लिया था और बाकी लोगों को नजरअंदाज कर रहे हैं तो हां सुन लें कि बाकी लोगों से भी इन्हें माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ये चीजें सही से हैंडल नहीं की गई हैं। मैं सच में इनके साथ खड़ा रहना चाहता था, एक घंटे पहले तक भी, लेकिन अगर में ग्रांटेड लिया जा रहा है तो यहीं रुक जाएं। ये सिंपैथी वाला खेल अब हमारे साथ और नहीं चलेगा। एक सही माफी ही बस एक चीज है जो तुम्हें हमसे मांगनी चाहिए। माफी मांग लो और आगे बढ़ जाओ।’

बाबिल ने किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर बाबिल खान ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने फिल्म मेकर की बात का जवाब देते हुए लिखा, ‘तुमने वास्तव में मेरा दिल तोड़ दिया, जबकि मैंने अपना सब कुछ तुम्हें दे दिया। अपने जीवन के 2 साल अपने शरीर पर पूर्ण शारीरिक अत्याचार सिर्फ इसलिए कि मैं उसके चरित्र के साथ न्याय कर सकूं, मैंने उसे अपनी आत्मा दे दी, 2 साल के लिए मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज को छोड़ दिया, मैंने अपने जीवन का सब कुछ दिया जो उसे चाहिए था। अपने लाइफ के 500 दिन यही करने में बिताए।’

Babil Khan sai rajesh

Image Source : INSTAGRAM

साई राजेश के पोस्ट पर बाबिल का रिएक्शन।

बताई दर्द भरी आपबीती

इसी पोस्ट पर एक और कमेंट में बाबिल खान ने लिखा, ‘मुझे अपना दर्द और तकलीफ बयां करने की जरूरत नहीं है। मैंने अपनी आत्मा लगा दी। मैं कचरे में रहा, बस इस लिए कि सर साई राजेश इस किरदार से खुश हो जाएं। ठीक है अब। मेरे काम बोलेगा। गुडबाय। मेरी दाढ़ी में जूं हो गई थी, क्योंकि इस इंसान को ऐसा किरदार चाहिए था। मैं अपने आंसू रोक कर इनके आगे मुस्कुराता रहा। मैंने इस आदमी के लिए अपनी कलाई काट ली।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV