Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
ऋषभ पंत

नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को बड़ी उम्मीदों के साथ 27 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस सीजन के लिए उन्हें कप्तान भी बनाया। लेकिन पंत इस सीजन बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वहीं कप्तानी में भी वह ज्यादा असरदार नहीं दिखे हैं। वैसे तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

ऋषभ पर ने किया बैटिंग ऑर्डर में बदलाव

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन कुल 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों की 11 पारियों में महज 13 की औसत से उन्होंने सिर्फ 130 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा है। 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी खोयी हुई फॉर्म वापस पाने के लिए बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। लेकिन बैटिंग ऑर्डर बदलने से भी उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ और वह 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ईशान मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर आउट किया। उनका विकेट गिरने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी मायुस नजर आए।

ऋषभ पंत का फॉर्म टीम के लिए बिना सिरदर्द

लखनऊ सुपर जायंट्स का यहां से प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 5 में जीत मिली है और वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। टीम का रन रेट माइनस 0.469 का है। यहां से उन्हें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए हर मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अगर LSG की टीम लीग स्टेज से आगे जाती है तो फिर पंत को भी हर हाल में फॉर्म में वापस आना होगा। अगर उनका ये फ्लॉप शो आगे जारी रहता है तो वह फिर टीम के लिए सबसे कमजोर कड़ी बन जाएंगे। उनका ये खराब फॉर्म फिलहाल टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

प्रीति जिंटा की गलती पंजाब के लिए साबित हुई वरदान, अब मिल सकता है पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने का मौका

मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने का बचा आखिरी रास्ता, अब इन 2 जीत से मिलेगी सीधे एंट्री

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV