Source :- NEWSTRACK LIVE

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में एक बार फिर Google Maps ने धोखा दे डाला। Google Map की गड़बड़ी से महाकुंभ के श्रद्धालु रास्ता भटक कर कौशाम्बी आ पहुंचे। इतना ही नहीं कोहरे में उनकी कार एक बिजली के पोल से जाकर भीड़ गई। घटना में मामूली रूप से घायल श्रद्धालुओं के उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।  खबरों का कहना है कि कुछ समय के पश्चात  सभी दूसरे वाहन से कुंभ मेला इलाके में पहुंच गए।  इतना ही नहीं बिहार प्रांत के गया जिले के रहने वाले जगदंबिका पाल पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने महाकुंभ के लिए गए थे।

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि Googl map के सहारे महाकुंभ के लिए निकले थे। प्रयागराज इलाके के पास अचानक Google Maps के कारण से वह रास्ता भटककर सरायअकिल पहुंच गए। सोमवार रात तकरीबन 2 बजे घना कोहरा होने की वजह से उनकी कार सरायअकिल के बेनीराम कटरा के पास सड़क किनारे लगे हुए खंभे से जाकर टकरा गई। इस घटना में कार बुरी तरह से 
क्षतिग्रस्त हुई। इतना ही नहीं जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी को भी चोटें लगी। बेनीराम कटरा चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाखियों को एंबुलेंस से करारी PHC पहुंचा दिया। यहां प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात तीनों लोग दूसरे वाहन से महाकुंभ के लिए निकल गए।
 
टायर फटने से बेकाबू हुई कार: इतना ही नहीं अब ये कहा जा रहा है कि कौशांबी जिले की सैनी कोतवाली के निंदूरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने से बेकाबू हुई कार वैन से भिड़ पड़ीं। घटना से दोनों वाहनों में सवार दस श्रद्धालु जख्मी हो चुके है। इतना ही नहीं पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की सहायता से CHC सिराथू में एडमिट करवाया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय मंझनपुर पहुंचा दिया  सिद्धार्थ नगर जनपद के घबरुवा थाना के तहत बढ़नी के शिवप्रसाद अपनी पत्नी मीरा देवी और बेटी रीता मिश्रा के साथ XUV कार से प्रयागराज के महाकुंभ मेला आए रहे। 
 
इतना ही नहीं  कार उनका ड्राइवर वीरेंद्र कुमार ड्राइव कर रहा था। बीते मंगलवार की दोपहर संगम स्नान कर सभी लोग घर वापस आ रहे थे। इतना ही नहीं रास्ते में सैनी कोतवाली के निंदूरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक आगे का टायर पंचर होने से बेकाबू कार आगे जा रही श्रद्धालुओं से भरी वैन से जाकर भिड़ गई। इतना ही नहीं वैन में औरैया जनपद के बिधूना निवासी अनीता देवी पत्नी स्व. सुल्तान सिंह, अजय सिंह, गोविंद, ममता व राधा के साथ ही चालक गोविंद सहित लोग घायल हो चुके है। 

SOURCE : NEWSTRACK