Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/ammesha_patel_1745327358768_1745327364236.jpgहिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने साल 2001 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उनके पिता एक वक्त पर उनके मैनेजर भी हुआ करते थे। बाप-बेटी का रिश्ता बहुत खूबसूरत हुआ था, लेकिन साल 2004 तक आते-आते उनके बीच चीजें बिगड़ने लगीं। एक्ट्रेस ने दावा था किया कि उनके पिता ने उनके पैसों को मिस-मैनेज किया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस उनके खिलाफ केस भी दायर कर दिया था।
एक्ट्रेस का नाम
इस एक्ट्रेस का नाम अमीषा पटेल है। अमीषा का कहना था कि उनके पिता ने तकरीबन 12 करोड़ रुपयों का गलत इस्तेमाल किया है। जब अमीषा से इस केस के बारे में बात की गई थी तब उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरे पैसों पर सिर्फ मेरा हक है। किसी और का नहीं। मेरे माता-पिता का भी नहीं।’ ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा ने ये भी दावा किया था कि उनके माता-पिता ने अपनी दादी को भी धोखा दिया था और इसलिए उसने इस मामले में अमीषा का समर्थन दिया।
वर्कफ्रंट
बता दें, अमीषा को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ में देखा गया था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इससे पहले अमीषा, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में अमीषा ने तारा की पत्नी सकीना और जीते की मां का किरदार निभाया था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN